संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
तखतपुर। दीपावली के अवसर पर तखतपुर में आयोजित रंगोली स्पर्धा में बेलसरी निवासी पत्रकार संतोष श्रीवास एवम श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के कोषाध्यक्ष की पुत्री ज्योति श्रीवास ने बेलसरी सहित बिलासपुर संभाग का मान बढ़ाया है। छात्र संघ तखतपुर द्वारा दीपावली पर आयोजित रंगोली स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया है। अपने रंगोली के माध्यम से अयोध्या में विराजे श्री राम जी का जीवंत प्रतिकृति उतारी थी। बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश भर से इस रंगोली के लिए ज्योति को वाट्सअप एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ढेर सारी शुभकामनाएं मिली है, इसके पूर्व भी पिछले दीपावली पर ज्योति श्रीवास द्वारा बनाया गया रंगोली को लोगों ने सराहा था। द्वितीय पुरस्कार प्राप्त युवती ने श्री कृष्ण जी की सुंदर चित्र उकेरी थी। तृतीय स्थान पर रहीं छात्रा ने माता लक्ष्मी जी की चित्र उकेरी थी। इस स्पर्धा में 200 लोगों ने भाग लिया था। शहर को एक नई दिशा देने में सन्नी बग्गा का विशेष योगदान रहा है। जिनके सौजन्य से प्रतिभागियों को नगद राशि प्रदान किया गया था।
200 प्रतिभागियों ने लिया था भाग
ज्ञात हो कि छात्र-संघ तखतपुर द्वारा दीपावली के अवसर पर तखतपुर में रंगोली प्रतियोगता का आयोजन रखा गया था जिसमे दो सौ से अधिक प्रतिभागियो ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में रंगोली अपने घर में बनाना था और रंगोली को आयोजन करने वाले छात्र-संघ तखतपुर के दिए हुवे नंबर में वॉट्सएप कराना था। रंगोली को बनाते हुवे फोटो वीडियो भी सेंड करना था नाम व पते के साथ।ईनाम की तीनों राशि प्रथम, द्वितीय व तृतीय बग्गा जी रेस्टोरेंट तखतपुर के ऑनर सन्नी बग्गा जी के द्वारा रखा गया।
ज्योति श्रीवास प्रथम, रिया कश्यप द्वितीय एवं साक्षी धुरी रहीं तृतीय
प्रथम,द्वितीय व तृतीय का मोमेंटो आयुष सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया। रंगोली में प्रथम ज्योति श्रीवास बेलसरी को प्राप्त हुवा जिसे अतिथि श्रीमती सौम्या राकेश मंदानी जी के हाथो से दिया गया, द्वितीय रिया कश्यप कृषि मंडी वार्ड एक को प्राप्त हुवा जिसे श्रीमती रश्मित कमल मल्होत्रा जी के हाथो से दिया गया,तृतीय साक्षी धुरी नगर पालिका के सामने को प्राप्त हुवा जिसे श्रीमती नेहा सन्नी बग्गा जी के हाथो से दिया गया। इस अवसर पर प्रथम स्थान पर रहीं पीएससी की तैयारी कर रही ज्योति श्रीवास ने अपना अनुभव भी शेयर किया की हमने नहीं सोचा था की हमको ये इनाम की राशि मिलेगी। इस अवसर पर श्रीमती सौम्या राकेश मंदानी श्रीमती रश्मित कमल मल्होत्रा श्रीमती नेहा सन्नी बग्गा श्री सन्नी बग्गा,कार्यक्रम के संयोजक पूर्व छात्र-संघ अध्यक्ष आयुष सिंह ठाकुर छात्र-नेता,आदर्श सोनी, lic अभिकर्ता श्रीमती बृहस्पति श्रीवास, मानशी सहित प्रतिभागी व उनके परिवार जन व इष्ट मित्र उपस्थित थे।
नया कुछ करने का रहता है जज्बा : आयुष