त्रिलोक श्रीवास के भाषण से गदगद दिए बेलसरीवासी, त्रिलोक के साथ सेल्फी लेने लगी रही भीड़
बेलसरी में पत्रकार संतोष श्रीवास के नेतृत्व में स्नेह सम्मेलन का किया गया आयोजन
विधायक द्वारा मां महामाया मंदिर प्रांगण में शेड हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा, ग्रामीणों में हर्ष
स्नेह सम्मेलन में तखतपुर विधायक, नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद सहित जुटें श्रीवास समाज के पदाधिकारी
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बेलसरी, तखतपुर। वार्ड 15 बेलसरी में 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे “एक पेड़ मां के नाम” के साथ “स्नेह समारोह” का आयोजन श्रीवास समाज के कोषाध्यक्ष, बेलसरी निवासी पत्रकार संतोष श्रीवास के नेतृत्व में आयोजित किया गया। स्नेह समारोह में तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत का “अभिनंदन कार्यक्रम” रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री धर्मजीत सिंह, अध्यक्षता श्री त्रिलोक श्रीवास जी प्रदेश अध्यक्ष सेन/श्रीवास समाज, विशिष्ठ अतिथि कृष्ण कुमार साहू नगर पालिका तखतपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि, वंदना बाला सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका तखतपुर, त्रेतानाथ पांडे जी मंडल अध्यक्ष तखतपुर, मनोज श्रीवास संरक्षक श्रीवास समाज, सुरेन्द्र श्रीवास अध्यक्ष श्रीवास समाज, नैन साहू पार्षद, मोहित राजपूत पार्षद, प्रदीप कौशिक महामंत्री, लक्ष्मी श्रीवास उपाध्यक्ष, चंद्रमणि श्रीवास सचिव, सुमित श्रीवास सह सचिव, बसंत श्रीवास सह कोषाध्यक्ष,मोहन जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, राजेंद्र श्रीवास, संतोष यादव पूर्व पार्षद थे।
कार्यक्रम में सबसे पहले संबोधित करते हुए नगर पालिका तखतपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू ने कहा की बेलसरी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जायेगा। सभी प्रकार के विकास कार्य होंगे। अध्यक्षता कर रहे सर्व सेन/श्रीवास समाज के प्रांताध्यक्ष और बेलतरा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, बॉलीवुड ने अभिनेता त्रिलोक चंद श्रीवास ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जोरदार भाषण दिया। उन्होंने कहा की विधायक का कामकाज करने का तरीका अलग ही है। वे सर्वश्रेष्ठ विधायक है, मंत्री हो या ना हो, उनका काम कभी नहीं रुकता है। वे इस उम्र में भी दिन रात क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिदिन निकलते है। त्रिलोक श्रीवास के भाषण सुनने के लिए गांव भर से लोग टस से मस नहीं हुए।श्री श्रीवास जी ने कार्यक्रम के संयोजक और संभागीय कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास जी को सफल आयोजन के लिए ढेर सारी बधाइयां दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा की भय की राजनीति करने वालों को आप लोगों ने किनारे कर दिया है। पूरे तखतपुर विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है। करोड़ों का फंड जारी हो चुका है। चनाडोगरी, हाफा, विजयपुर, बेलपान सहित क्षेत्र में रोड और बिजली का जाल बिछाया जा रहा है। बेलसरी सहित कई जगहों पर चल रहे चखना दुकान को हटाया गया। भविष्य में बेलसरी से दारू भट्ठी हटाया जायेगा। संतोष श्रीवास पत्रकार के मांग पर बेलसरी स्थित बहुत ही प्राचीन मां महामाया मंदिर के लिए विधायक ने 10 लाख रुपए से शेड निर्माण की स्वीकृति दी। जिस पर ग्राम बेलसरी वासी खुश नजर आए। आभार प्रदर्शन बांकेबहारी दुबे ने किया।
श्रीवास समाज का लाखासार में बनेगा सामुदायिक भवन
ज्ञात हो की यादव, ब्राह्मण, गुप्ता, देवांगन आदि कई समाज को सामुदायिक भवन हेतु विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा 20-20 लाख रुपए की घोषणा की गई है। इसी क्रम में लाखासर में श्रीवास भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा करने पर श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग एवम कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास पत्रकार द्वारा विधायक का सम्मान हेतु स्नेह समारोह का आयोजन अपने गृह ग्राम बेलसरी में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक संभागीय कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास पत्रकार ने बेलसरीवासियों से अनुरोध किया की उनके रुके हुए कार्य जैसे आवास, राशनकार्ड सहित बिजली पानी की समस्या को जल्द ही दूर करने प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बेलसरी के विकास के लिए विधायक से विशेष आग्रह किया। जिस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति दी। पूर्व पार्षद प्रत्याशी राजकुमार यादव गप्पु ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि विधायक के आने से बेलसरी में विकास की गंगा बहेगी साथ ही भविष्य में इसका परिणाम बेहतर होगा। वार्ड 14 के पार्षद सुनील आहूजा ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि इस बार आगामी चुनाव में तखतपुर में बीजेपी की लहर है, इसका परिणाम बेहतर रहेगा।
सफल कार्यक्रम में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम में बांके बिहारी दुबे, राजाराम दुबे, सीताराम श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, संतोष यादव पूर्व पार्षद, सहदेव यादव, राधे हरि पांडे, अमित यादव, नर्मदा साहू, बुदु यादव, मनोज श्रीवास, निलेश महराज, राजेश बंजारे, महेतरू सूर्यवंशी, राजकुमार खैरवार, संजू यादव, नर्मदा रजक, रामचंद रजक, सूरज प्रधान, श्रीमती मधु वैष्णव, श्रीमती जमुना श्रीवास, लल्ली केवट, संतोषी केवट, रमेश केवट, श्याम प्रधान, राजेंद्र दुबे, सुनील पांडे, बीरबल यादव, संजय रजक, संत राम साहू, राजकुमार खैरवार, पकाली, शुभम रजक, संदीप श्रीवास, अश्वनी श्रीवास, संतोष श्रीवास, चित्रकांत श्रीवास, लाखासर से मुन्ना श्रीवास, श्रवण श्रीवास, लच्छी श्रीवास, तखतपुर से इकाई अध्यक्ष दिलीप श्रीवास, मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास नानू, उपाध्यक्ष लुकेश श्रीवास, अजय श्रीवास, सहित हजारों के संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और वरिष्ठजन उपस्थित थे।