चुनाव प्रचार के दौरान त्रिलोक श्रीवास ने कहा हरियाणा में बन रही है कांग्रेस सरकार संतोष श्रीवास मो 9098156126 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, त्रिलोक चंद्र श्रीवास को हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी एवं कोसली विधानसभा हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभारी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगियों मोहन जायसवाल, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, अनिल सिंह के साथ विगत तीन दिनों से हरियाणा में अपने प्रभार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क एवं सभा कर कांग्रेस उम्मीदवारों को जितiने हेतु जी जान से जुटे हुए हैं। त्रिलोक श्रीवास् ने बताया कि हरियाणा में परिवर्तन की लहर चल रही है, और हरियाणा में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, रेवाड़ी में भी चिरंजीव राव प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेंगे, कोसली विधानसभा भी कांग्रेस के पक्ष में रहेगा।
बुलंद वक्ता और सक्रियता का मिल रहा प्रतिसाद
त्रिलोक श्रीवास के सक्रियता और उनके सेन समाज सहित अन्य समाजों में प्रभाव को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा उन्हें पूर्व में भी बिहार, उत्तर प्रदेश चुनाव, असम ,गुजरात पक्ष में प्रचार करने भेजा गया है, त्रिलोक श्रीवास के द्वारा इस अवसर पर तीन दिनों में दर्जनों सभा मीटिंग किया गया है जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित हो रहे हैं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव एवं हरियाणा प्रदेश के अन्य नेताओं ने त्रिलोक श्रीवास एवं उनके सहयोगियों के कार्यों के प्रशंसा की है।
कांग्रेस पार्टी में लगातार कद ऊंचा कर त्रिलोक को बनाया गया ऑब्जर्वर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को फिर बड़ी जिम्मेदारी,( हरियाणा चुनाव में ऑब्जर्वर बनाए गए) बिलासपुर जिले के लोकप्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,प्रदेश प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात को वर्तमान में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रेवाड़ी, एवं कोसली विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, विदित हो कि त्रिलोक श्रीवास पूर्व में भी बिहार विधानसभा चुनाव ,असम, चुनाव, गुजरात चुनाव, उत्तर प्रदेश चुनाव एवं अन्य प्रदेशों में प्रचार प्रसार की कमान संभाल चुके हैं ,उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी के द्वारा आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।