30 सितंबर को कई महत्वपूर्ण पॉलिसी हो रही है बंद
1सितंबर एलआईसी दिवस पर विशेष
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
मुंबई। आज के समय में एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की एक पॉलिसी है जो आम नागरिकों में बहुत प्रचलित हो रही है ! जिसका नाम है जीवन लाभ बचत योजना (LIC Jeevan Labh Policy) है ! जिसमें अगर आप हर दिन 296 रुपये बचाकर जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 60 लाख रुपये मिलेंगे ! यह एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) धारक के जीवित रहने पर मैच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान और मैच्योरिटी से पहले मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करता है । करोड़पति बनने के लिए मात्र आपको मात्र 500रुपए प्रतिदिन जमा करना होगा वह भी केवल 16 साल।
इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) बीमा योजना को ऐसे समझें, अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में 25 साल के लिए निवेश करना शुरू करता है तो उसकी मासिक किस्त 8,893 रुपये यानी 296 रुपये प्रतिदिन होगी ! उसे एक साल में 1,04,497 रुपये जमा करने होंगे ! मैच्योरिटी पर ऐसे व्यक्ति को 60 लाख रुपये से थोड़ी अधिक की मैच्योरिटी राशि मिल सकती है ! एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) के तहत 60 लाख की मैच्योरिटी पर बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस भी मिलेगा ! आपको बता दें कि यहां बेसिक इंश्योरेंस राशि 2300000 रुपये है ।
एलआईसी के द्वारा आसानी से बन सकते है करोड़पति
अगर कोई व्यक्ति एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की इस जीवन लाभ पॉलिसी में हर दिन 512 रुपये बचाता है और जमा करता है, तो सालाना 184320 रुपये जमा होंगे ! अगर वह 25 साल की उम्र से 16 साल तक इस पैसे का निवेश करता है, तो वह करीब 30 लाख रुपये जमा करेगा और मैच्योरिटी के बाद उसके पास एक करोड़ 5 लाख रुपये होंगे ! वहीं, अगर आप एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) में 25 साल की उम्र से हर दिन सिर्फ 128 रुपये बचाते हैं और जमा करते हैं, तो सालाना 46200 रुपये जमा होंगे और 16 साल में आप करीब 10 लाख रुपये जमा करेंगे ! इस पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद LIC आपको 27.25 लाख रुपये देगी।
अधिक जानकारी के निःशुल्क संपर्क करें
श्रीमती बृहस्पति संतोष श्रीवास
वित्तीय सलाहकार एलआईसी
मो 9098156126