रक्षाबंधन पर विधायक का श्रीवास समाज को तोहफा @ लाखासर में बनेगा 20 लाख रुपए से धर्मशाला

- Advertisement -

श्रीवास समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक धर्मजीत सिंह के निज निवास में मुलाकात कर मांगा समाज के लिए धर्मशाला

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
तखतपुर, बिलासपुर । श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के पदाधिकारीगणों एवम समाजिकजनों ने तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह के निज निवास में मिलकर ग्राम लाखासार में श्रीवास भवन के लिए माँग किया गया। जिसमें विधायक जी ने 20 लाख से भव्य भवन बनाने की बात कही। जिस पर उपस्थित समाजिकजनों के सहमति से अभी एक ही जगह 20 लाख रुपए से भवन बनाने सहमति दी गई। साथ ही विधायक द्वारा भविष्य में तखतपुर विधानसभा में अन्य जगह श्रीवास समाज का सामाजिक भवन के लिए और भी राशि देने की बात कही।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास के नेतृत्व में सचिव चंद्रमणि श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास पत्रकार बेलसरी वाले, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास, सलाहकार डी आर श्रीवास, शंकर श्रीवास, लाखासार से मुन्ना श्रीवास, श्रवण श्रीवास सहित सामाजिक जन उपस्थित थे।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -