श्रीवास समाज महिला प्रकोष्ठ का सावन महोत्सव 11 अगस्त को, होंगे विविध कार्यक्रम @ महिलाओं में भारी उत्साह

- Advertisement -

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा लगातार रचनात्मक कार्य किया जा रहा है। महिला इकाई द्वारा 11अगस्त 24 दिन रविवार को सुबह 11 बजे से सावन महोत्सव कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे समाज की महिलाएं एवम बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाएगी। कार्यक्रम का थीम सावन, हरियाली, प्रकृति , बारिश, मेघ, बिजली आदि पर होगी। इसके साथ ही प्रतिभागी विभिन्न विधा जैसे एकल नृत्य, समूह नृत्य, कविता पाठ, कुर्सी दौड़, फैंसी ड्रेस, कैटवाक, गीत गायन पर अपनी प्रतिभा निखार सकती है। सभी प्रतिभागियों को श्रीवास समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वही लक्ष्मी श्रीवास हाफा वाले की ओर से अपने दादा की स्मृति में स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास पत्रकार, सह सचिव सुमित श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास सहित महिला प्रकोष्ठ से ज्योति श्रीवास अध्यक्ष, मेलन श्रीवास उपाध्यक्ष, भारती श्रीवास सचिव, सरिता श्रीवास सह सचिव, आशा श्रीवास कोषाध्यक्ष, रामेश्वरी श्रीवास सह कोषाध्यक्ष, निशु श्रीवास मिडिया प्रभारी, सुमन श्रीवास मिडिया प्रभारी सहित सभी महिलाएं जुटी हुई है। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में समाज की महिलाओं को पहुंचने अपील की गई है। जो महिलाएं प्रतिगोगिता में भाग लेना चाहती है वे शनिवार शाम तक महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकती है।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -