संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच “जय जोहार” मिलन चौक कुडूदण्ड बिलासपुर के संस्थापक एवं वरिष्ठ लोक गायक हिलेन्द्र ठाकुर को लोक गायन के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान किया गया है। यह उपाधि श्री ठाकुर को दिनांक 11/05/2024 को फरीदाबाद Ncr दिल्ली में मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महान शिक्षाविद डॉ, एमपी सिंह एवं बॉलीवुड एक्टर मनोज भाठिया के हाथों दिया गया। डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है।