संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126 बिलासपुर। शिक्षाविद साहित्यकार व कथाकार डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी (हिमान्शु महाराज) का श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के पदाधिकारियो अध्यक्ष, सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि, सह सचिव सुमित श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास पत्रकार, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास द्वारा शिक्षा, साहित्य एवम कथा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान किया। ज्ञात हो की नवरात्रि के शुभ अवसर पर 8 अप्रैल से 15 अप्रैल 24 तक श्रीवास भवन बिलासपुर में डाक्टर हिमांशु महाराज ने अपने मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का सुंदर पाठ किया था, जिसका पूरे समाज में लाभ लिया था।