बिजली के मामले में दीनहीन हुआ दीनदयाल कालोनी मंगला, नेहरूनगर शिकायत केंद्र का एक ही रटा रटाया जवाब ! कर्मी भेज रहे है?

- Advertisement -
संतोष श्रीवास मो 9098156126
बिलासपुर। नवरात्र के पावन पर्व पर पूरा शहर भक्ति मय और सभी मंदिर रोशनी से नहाया हुआ है। पर नगर निगम के वार्ड 13 दीनदयाल कालोनी मंगला में स्थित ट्रांसफार्मर नंबर 3 के उपभोक्ताओं को दो दिन से एक फेस में विद्युत आपूर्ति बंद पड़ा हुआ है। विद्युत मंडल नेहरूगर बिलासपुर के शिकायत केंद्र में सेक्टर वासियों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है, पर सभी लोगों को दो दिन से एक ही रटा रटाया जवाब मिल रहा है,,, कर्मी भेज रहे है? आखिर कर यक्ष प्रश्न बन चुका है की बिजली कर्मी दीनदयाल के किस ट्रांसफार्मर में कार्य करते है या आते भी है नही,,या सिर्फ रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है।
पानी को तरस रहे सेक्टर वासी
लगातार दो दिन से एक फेस में बिजली नहीं होने के कारण पानी सप्लाई बाधित हो रहा है। कई घरों में पीने का पानी भी नसीब नहीं हुआ है। लोग एक दूसरे के घरों को झाक रहे है की कही आपके घर में बिजली है क्या? आपके घर से पानी मिल जायेगा क्या?
सब स्टेशन के बगल में अंधेरा
दुर्भाग्य यह है को बगल में पूरे कालोनी का सब स्टेशन बना है, यहां पर भी कुछ विभाग के कर्मचारी रहते है। ट्रांसफार्मर नंबर 3 सब स्टेशन के बगल में ही है। पर आए दिन बिजली बंद की समस्या से सेक्टर 7 के नागरिक परेशान है।
वर्जन
इस संबंध में नेहरूनगर के जेई श्री देवांगन जी से संपर्क किया गया तो उन्होंने रात में लाइन चालू कराने के बाद दूसरे दिन तीन नंबर ट्रांसफार्मर में आ रही दिक्कतों को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -