सेन संवाद कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से जुटे सेन समाज के लोग
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126 की खास रिपोर्ट
रायपुर/बिलासपुर। सेन संवाद कार्यक्रम में प्रदेश भर से सेन समाज के लोग पं. दीनदयाल आडिटोरियम साइंट कालेज मैदान के सामने रायपुर में शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज भर से आए हुए सामाजिक जनों ने समाज के प्रथम विधायक रिकेश सेन का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में महिला ब्यूटी पार्लर रजिस्ट्रेशन, बेरोजगार युवक-युवती हेतु रोजगार उपलब्ध कराने फार्म भरा गया साथ ही युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए भी आवेदन दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिकेश सेन ने कहा कि समाज में राजनीति नहीं करनी चाहिए। समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसके लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। शासन और केश शिल्पी बोर्ड के माध्यम से फंड लाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक समाज को मजबूत किया जाएगा। रोजगार के अवसर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने समाज को संगठित होकर कार्य करने का आहृवान किया। सभी जिलों में विधायक प्रतिनिधि बनाया जाएगा। इकाई को संगठित कर अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा।
नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले दी टिकट मिलने की बधाई
टिकट कैसा मिला इस विषय में नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन ने बताया कि देश के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह, जेपी नड्डा ने सर्वे करने आए टीम से पूछा था कि रिकेश सेन कौन है। फिर दिल्ली में मोदी के अध्यक्षता में स्क्रीनिंग टीम की बैठक हुई तो नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि का परिणाम रहा कि सोशल मीडिया से रिकेश सेन का डिटेल निकाला गया और भिलाई, वैशाली नगर, और दुर्ग ग्रामीण तीनों जगह से एक नाम रिकेश सेन को टिकट देने सहमति हुई थी। स्क्रीनिंग कमेटी के सामने एक यज्ञ प्रश्न रखा गया था कि छत्तीसगढ़ में नाई समाज के लोग कम है, इसलिए टिकट नहीं दी जा सकती है पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस जाति को छोटा समझा जाता है, उनकी देश में बड़ा योगदान है, जन नायक कर्पुरी ठाकुर इसका मिशाल है।
जननायक कर्पुरी ठाकुर भी है मोदी के प्रेरणास्त्रोत
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा था कि अटल के बाद मैं किसी को प्रेरणास्त्रोत मानता हूं वह है जननायक कर्पुरी ठाकुर जी। रात 1.45 बजे पीएमओ आफिस से रिकेश सेन जी के पास फोन आया की मोदी जी आपसे बात करना चाहते है। रिकेश जी बताते है इस पर मैं भी अचंभित हो गया। कुछ पल के लिए कुछ समझ ही नहीं है कि देश का प्रधानमंत्री रात 1.45 बजे मुझसे क्यों बात करेगा। मैं असहज हो गया। इसके बाद मोदी जी बोले रिकेश जी, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। 90 सीटों में जिन-जिन प्रत्याशी को उतारे है, सबसे पहले रिकेश सेन जी बात करना चाहिए था। लगभग डेढ़ मिनट बातें की और बोले आप अच्छे से चुनाव लड़िए और जीतकर आइए। लोकसभा का चुनाव सामान्य होता है लेकिन पार्षद का चुनाव कितना कठिन होता है, आप 25 वर्षों से पार्षद है आपको बधाई हो।
कमजोर लोगों की मदद करने से समाज होगा मजबूत : बृजमोहन
8 बार के विधायक, पांच बार के मंत्री और सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले धर्म संस्कृति और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सेन समाज को शिक्षा और गरीबों की मदद के लिए काम करने की आवश्यकता है। समाज को संगठित होकर कार्य करने पर निश्चित ही सफलता मिलती है। समाज के जरूरत के हिसाब से योजनाएं बनाई जाएगी और इसका लाभ समाज को जरूर मिलेगा। उन्होंने प्रत्येक परिवार से 100 रूपए महीना लेकर एक ट्रस्टी बनाए जाने और उस पैसे को गरीबों में मदद करने की योजना बनाने का आहृवान किया।
संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की लगेगी विशाल प्रतिमा
रिकेश सेन ने कहा कि भिलाई में संत शिरोमणी सेन जी महाराज की भव्य और ऐतिहासिक प्रतिमा और मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही सेन जयंती के अवसर पर भिलाई में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से समाज के लोगों को आने आमंत्रित किया गया है।
तीन रिकार्ड है रिकेश के नाम
कार्यक्रम के दौरान विधायक रिकेश सेन ने बताया कि भारत देश में सबसे कम उम्र के महज 21 वर्ष में पार्षद बनने का रिकार्ड उनके नाम है। वे 5बार पार्षद चुनाव लडेÞ और अलग अलग वार्ड से और जीते भी यह भी रिकार्ड है। एक और रिकार्ड अभी बना है कि वे वर्तमान में पार्षद के साथ-साथ विधायक भी है।
टिकट घोषणा के बाद देशभर से जुटे रहे समाज के लोग
रिकेश सेन जी बताते है कि जैसे ही टिकट की घोषणा हुई, देशभर के समाज के लोग जिसमें इंजीनियर, डाक्टर, राजनीतिक, वैज्ञानिक आदि थे उनकी 444 लोगों का दल भिलाई आकर चुनाव में सहयोग दिया। मैं गौरवान्वित हुआ कि हमारे समाज में भी इतने बड़े बड़े लोग है, जो समाज को आगे ले जाना चाहते है। देशभर में सेन समाज से लगभग 1800 आईएएस, 800 आईपीएस है, जो देश के लिए सेवा दे रहे है।
समाचार को लाइक और शेयर जरूर करें,,,
विज्ञापन एवम समाचार के लिए संपर्क करें सन्तोष कुमार श्रीवास 9098156126