संतोष कुमार श्रीवास मो. 9098156126
सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से लोगों को जब हेमा के हादसे का पता चला तो कई माध्यमों से सहयोग एवं प्रार्थना करने लगे। सरगुजा से लेकर बस्तर और कवर्धा से लेकर रायगढ़ तक पूरे छत्तीसगढ़ के लोग यथा संभव आर्थिक सहायता भी हेमा के पिता देव प्रसाद वर्मा व भाई लोकेश वर्मा को उपलब्ध कराये थे। बिलासा महाविद्यालय परिवार प्राचार्य एस आर कमलेश, श्रीमती किरण वाजपेयी, विजय कुमार शर्मा, सुधीर शर्मा, डॉ. डीडी कश्यप, शुभदा रहालकर, जे. अंजू तिवारी, डॉ. रुवि मल्होत्रा, श्रीमती रश्मि पटेल सहित कॉलेज परिवार सहित प्रदेश भर लोगों ने शोक्त व्यक्त किया है।
अन्य खबरे