संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के सहयोगी और दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का नाम शामिल है। साथ ही साथ सात नंबर को प्रथम चरण में मतदान होना है वहां उम्मीदवार जारी किए थे। इस लिस्ट को देखकर जन सामान्य में ज्यादा उत्सुकता नही देखा गया। चूंकि ये सभी नाम लगभग फाइनल ही था। इंटरेस्टेड सीटों पर कांग्रेस, सर्वे सूची को आधार मानकर अंतिम समय तक दांव फंसा सकती है। जिले में बिल्हा, बेलतरा और तखतपुर ऐसे सीट है जहां पर लोगो का उत्सुकता ज्यादा बना हुआ है। बेलतरा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने अपने प्रत्याशी मैदान में नही उतार पाई है। कांग्रेस यदि जिताऊ प्रत्याशी चयन की बात करती है तो सबसे उपर त्रिलोक श्रीवास का नाम आता है। त्रिलोक श्रीवास लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे है साथ ही अपनी छवि को एक लोकप्रिय और स्टार नेता और अभिनेता के रूप में पहचान दिला चुके है। बेलतरा में कांग्रेस की हार का कारण जितायु प्रत्याशी को टिकट नहीं देना बताया जाता है। पिछले कई चुनाव में कांग्रेस ओबीसी के ऐसे नेता को मैदान में उतार रही है, जिनका प्रभाव पूरे विधानसभा में न होकर केवल एक क्षेत्र में रहा है। बेलतरा में यदि कांग्रेस बाहरी प्रत्याशी को जातिगत आधार पर उतारती है, तो जनता का मूड देखना होगा कि उसे कितना सपोर्ट कर पाएगी। बिलासपुर से शैलेश पांडे का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है। बिलासपुर से कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में नाम आने प्रबल संभावना है। तखतपुर की बात करे तो वर्तमान विधायक रश्मि आशीष सिंह, संतोष कौशिक और जगजीत सिंह मक्कड़ के त्रिकोणीय दावेदारी ने कांग्रेस आलाकमान को उलझा दिया है। तखतपुर की घोषणा भी अंतिम दौर में हो सकती है।
कांग्रेस काम के दम पर तो बीजेपी सुशासन के नाम पर वापसी की कर रही दावे
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार किसान न्याय, गोधन न्याय से लेकर 2500 रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता के साथ देश में धान की 2500 रुपए क्विंटल खरीद के सहारे सत्ता में वापसी का दम लगा रही है। वही बीजेपी कांग्रेस के 5 साल को घोटाले ही घोटाले मानकर चुनाव में उतरी है। बीजेपी रमन सरकार के 15 वर्षों को सुशासन बता रही है और सत्ता में वापसी के लिए मोदी, शाह, जेपी नड्डा और योगी पर दांव लगा रही है। राजनांदगांव में अमित शाह के भड़काऊ भाषण से अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।
खबर को लाइक और शेयर जरूर करे साथ ही समाचार एवम विज्ञापन के लिए संपर्क करें संतोष श्रीवास 9098156126