सरगुजा अंचल के लोग अब सस्ते में दिल्ली तक कर सकेंगे सफर…सरगुजा सांसद की पहल पर रेल मंत्री वैष्णव ने दी सौगात

- Advertisement -

अम्बिकापुर-हजरत निज़ामुद्दीन दिल्ली एक्सप्रेस को डेली चलाने लंबे समय से कर रहे है मांग

बंद होने की आशंका हुई दूर, किराए में भी मिलेगी राहत

संतोष कुमार श्रीवास 9098156126 अंबिकापुर, बिलासपुर। बिश्रामपुर -अंबिकापुर निजामुद्दीन, निजामुद्दीन अंबिकापुर एक्सप्रेस 04044 तथा 04043 ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेन अब साप्ताहिक रेगुलर ट्रेन के रूप में चलेगी। इसका पत्र रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है l इस ट्रेन से ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल टैग हटाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी जिससे लोगों को राहत मिली l सरगुजा संसदीय क्षेत्र की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह लगातार रेलवे बोर्ड एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से संपर्क में थी l परिणाम स्वरूप जनहित में सार्थक परिणाम सामने आया l ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल टैग हटाने से यह गाड़ी अंबिकापुर हजरत निजामुद्दीन अब रेगुलर साप्ताहिक यात्री ट्रेन के रूप में संचालित होगी तथा इसके किराए मैं भी कमी आएगी l जिससे क्षेत्र वासियों को आर्थिक लाभ सुलभ हो सकेगा l श्रीमती सिंह के प्रयास से कम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर दो सयनयान स्लीपर बोगी पूर्व में इसमें जोड़ी गई है, जिससे आम व्यक्ति भी कम पैसे में अपनी यात्रा सुलभ बना रहा है l पिछले वर्ष 14 जुलाई 2022 को यह ट्रेन अंबिकापुर से हजरत निजामुद्दीन के लिए स्पेशल के रूप में चलाई गई थी जो की ट्रायल बेस पर चल रही थी आज उसे साप्ताहिक नियमित के रूप में चलने का आदेश आने से सरगुजा के लिए यह वरदान साबित हुआ और बीच-बीच में यह भ्रम फैलाया जाता था कि यह ट्रेन कभी भी बंद हो सकती है उसे पर पटाक्षेप हुआ l
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -