ठेकेदार की लापरवाही से पहले भी हो चुकी है मौत
धूल धक्कड़ से बना है गंभीर बीमारी का है खतरा
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। बजरंग चौक मंगला से जोकी मार्ग का काम चल रहा है। धीमी गति और लापरवाही पूर्वक हो रहे काम से पूरा कालोनीवासी परेशान है। शराब भट्ठी के सामने धूल का गुबार उड़ रहा है। एक दो गाड़ी के एक साथ चलने पर मार्ग ही दिखाई नहीं देता है। ठेकेदार द्वारा ना तो पानी छिड़काव किया जा रहा और ना ही सड़क में रखे रेत गिट्टी को किनारे किया जा रहा है। योगा आश्रम के पास रेत गिट्टी को मार्ग में डंप किया गया है। वहा पर मार्ग एकदम सकरा हो गया है।
गिट्टी डाल कर किया गया खानापूर्ति
मंगला में सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। मंगला चौक से पीपल चौक तक सावधान आप मंगला नही मंगल ग्रह में है, shrinews36garh.com
में समाचार प्रकाशित होने के बाद खानापूर्ति किया गया। दो चार गड्ढों में गिट्टी डाला गया। वो भी इतना निम्न स्तर का था, की चार दिन बाद फिर से गड्ढे ही गड्ढे बन गए है।
खबर को share और forward भी करें,,,