सावधान! मौत का इंतजार कर रहा सकरी कोटा मोड का गड्ढा

- Advertisement -

रोज हो रहे हादसे, लेकिन अधिकारियों को कोई लेना देना नहीं

राहगीर भी बोलने लगे,,,कुछ नही को सकता,,सुनने वाला कोई नहीं,,,

हादसे के वक्त गुजर रहे पत्रकार, पुलिस और cims कर्मी ने कराया इलाज का प्रबंध

संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
सकरी, बिलासपुर। सकरी से कोटा मोड़ के पास लगभग एक फिट गड्ढे से लोग हादसे का शिकार हो रहे है। रात के समय अंधेरा होने के कारण और लंबा और गहरा गड्ढा के कारण लोगो को दिखाई नहीं देता है जिस कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे है। चूंकि यहां पर तखतपुर, कोटा और बिलासपुर का तिराहा है जहां पर तीनों ओर से गाड़ियों का लगातार आना जाना रहता है। सामने से आ रही गाड़ी के प्रकाश में मोटर साइकिल एवं अन्य वाहनों के चालको को यह गड्ढा दिखाई नहीं पड़ता है जिससे लोग हादसे का शिकार भी हो रहे है
हादसे में महिला को आई गंभीर चोटें
आज परसदा से शाम को अपने मां को वापस घर ले समय सुनील श्रीवास इस हादसे का शिकार हो गया। हादसे में उनकी मां का सिर फट गया, हाथ और पैर में भी छोटे आई है। रास्ते से गुजर रहे लोगो ने अधिकारियों को कोसते हुए कहा की कुछ नही हो सकता। सकरी के सिंचाई कालोनी में रहने वाले स्थानीय युवा मनीष एवं प्रतिदिन अप डाउन करने वाले राजेश ने कहा की यहां पर रोज हादसे हो रहे है पर सुधारने किसी को फुर्सत ही नहीं है।

राहगीरों ने लगाए बेरीकेट्स और झाड़ी

लगातार हो रहे हादसे को रोकने के लिए तुरंत युवाओं ने दूर रखे बैरिकेट्स को लाकर गड्ढे के उपर रखा ताकि कोई और हादसे का शिकार ना हो। साथ ही वहां पर झाड़ी को लाकर जानलेवा गड्ढे से बचने सांकेतिक रूप में रखा। लेकिन प्रश्न यह उठता है की क्या किसी के मौत का इंतजार कर रहा प्रशासन। कब तक पट पाएगा जानलेवा गड्ढा।

राहगीरों ने की मदद

हादसे के वक्त गुजर रहे मुंगेली में पदस्थ पुलिस परमेश्वर श्रीवास और cims में पदस्थ डा, पवन साहू, shrinews36garh संपादक संतोष श्रीवास, समाजसेवी मुरारी,भारत एवम राहगीरों ने तत्काल मरीज को सांत्वना देकर हॉस्पिटल भेजा। जहां पीड़िता का इलाज जारी है। कोई सांकेतिक बोर्ड नही होने के कारण भी हादसा हो रहा है। इसी तरह तखतपुर मार्ग में सागर मोड़ से पहले भी बीच सड़क में गड्ढे बन चुके है। यहां पर भी रोज हादसे हो रहे है।

 

खबर को share और forward भी करें,,,

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -