संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। छोटे से शहर लोरमी से निकलकर दिल्ली तक समाज का नाम रोशन करने वाले श्रीवास समाज के गौरव श्री शौर्य श्रीवास जी को यूपीएससी के ऑपरेशन ऑफिसर (परिचालन अधिकारी) गजेटेड ऑफिसर नगर विमानन मंत्रालय डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन बनने पर बधाई देने तांता लगा रहा। ज्ञात हो कि इनके पिता श्री जगदीश प्रसाद श्रीवास जी लोरमी तखतपुर क्षेत्र में सिंचाई विभाग से सेवा निवृत होकर समाज सेवा कर रहे है। माता श्रीमती रेवती श्रीवास जी गृहणी होकर भी अपने बच्चों को शिक्षित कर मजबूती प्रदान की। भाई खीरेंद्र श्रीवास भारतीय रेलवे में उसलापुर में सेवाएं दे रहे है। इनकी नियुक्ति पर श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास पत्रकार, व्याख्याता प्रमोद श्रीवास सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दिए।