
शतकवीर सम्मेलन में सम्मानित हुए बिलासपुर डिवीजन के lic अभिकर्ता
बृहस्पति संतोष श्रीवास ने की lic में भी कम से कम पैसे में siip का प्लान की मांग
बिलासपुर। शतकवीर सम्मेलन के मुख्य वक्ता बिलासपुर मंडल के मुखिया एसके मालवीय सर ने सभी शतकवीर अभिकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि मैं बिलासपुर में तीन साल से हूं। मुझे बिलासपुर में अनेक उपलब्धियां दी है। मै अभिकर्ताओं से आनंदा के माध्यम से प्रपोजल पूर्ण करने अपील करता हूं। Lic बड़ी संस्था है, अब लगातार अपडेट हो रही है। पहले मैच्योरिटी की राशि चेक के माध्यम से दी जाती है अब सीधे खाते में ट्रांसफर हो रही है। आज बिलासपुर डिवीजन में 8800 अभिकर्ता है उसके प्रतिनिधित्व आप शतकवीर कर रहे है। मार्केटिंग मैनेजर शंकर पाले जी एवं मैनेजर सेल्स आलोक तिवारी ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन बिलासपुर ब्रांच 1 के चंद्रकांत श्रीवास ने किया।

इस अवसर पर पत्थलगांव, रायगढ़, कोरबा 1, कोरबा 2, नैना, भाटापारा, cab, बिलासपुर 1 एवं बिलासपुर 2 के शतकवीर अभिकर्ताओं का पगड़ी मोमेंटो और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के कोषाध्यक्ष, पत्रकार और लगातार तीन वर्षों से शतकवीर अभिकर्ता श्रीमती बृहस्पति संतोष श्रीवास को पिछले वर्ष 2024- 25 में भी शानदार शतक पॉलिसी करने पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में श्रीवास समाज के संरक्षक चंद्रकांत श्रीवास बिलासपुर 1, का भी सम्मान किया गया। इस दौरान बिलासपुर के मुखिया श्री मालवीय सर से अभिकर्ता श्रीमती बृहस्पति संतोष श्रीवास ने lic के म्यूचुअल फंड siip में कम प्रीमियम के प्लान लाने हेतु आग्रह किया। जिसे मालवीय सर ने इस बात को ऊपर तक रखने का आश्वासन दिया।


