विधायक धर्मजीत के जन्मदिन पर श्रीवास समाज ने किया भव्य स्वागत

- Advertisement -

@ विधायक ने अपने साथ ओंकार श्रीवास के जन्मदिन का केक काटकर दिए शुभकामनाएं


तखतपुर। विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन पर बिलासपुर से लेकर विजयपुर दर्री तक स्वागत करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। करीब सौ जगहों पर स्वागत किया गया। संभागीय कोषाध्यक्ष और समाजसेवी संतोष श्रीवास बेलसरी वाले और तखतपुर व्यावसायिक सेलून संघ तखतपुर के अध्यक्ष दिलीप श्रीवास एवं पदाधिकारी द्वारा श्रीवास धर्मशाला तखतपुर के सामने मुख्य मार्ग पर केक काटकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। पहली बार श्रीवास समाज तखतपुर द्वारा स्वागत करने पर विधायक धर्मजीत सिंह काफी खुश नजर आए और भविष्य में मिलकर कार्य करने की अपील किए।

Oplus_16908288

ओंकार श्रीवास और विधायक दोनों का कटा केक
विधायक धर्मजीत सिंह का जन्मदिन 13 सितंबर को मनाया जाता है। वहीं मनोज श्रीवास गुरुजी के सुपुत्र ओंकार श्रीवास का भी जन्मदिन उसी दिन मनाया जाता है। कुछ दिनों पूर्व विधायक जी द्वारा बेलसरी प्रवास के दौरान जब संतोष श्रीवास के घर में आगमन हुआ था तब विधायक जी ने एक साथ केक काटकर जन्मदिन मनाने हैका वादा किया था, जो पूर्ण हुआ। विधायक ने अपने साथ ओंकार का भी केक काटकर समाज के लोगों को बधाई शुभकामनाएं दिए।

Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

श्रीवास समाज ने भेंट किया स्मृति चिन्ह
पत्रकार संतोष श्रीवास, दिलीप श्रीवास एवं समस्त तखतपुर इकाई द्वारा फोटो फ्रेम को स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किया गया, विधायक धर्मजीत सिंह ने सामाजिक जनों का आभार जताया।

Oplus_16908288

इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर संतोष श्रीवास संभागीय कोषाध्यक्ष, दिलीप श्रीवास अध्यक्ष व्यावसायिक सेलून संघ तखतपुर, संजय श्रीवास उपाध्यक्ष, मनीष श्रीवास सचिव, विनोद श्रीवास कोषाध्यक्ष, आनंद श्रीवास संरक्षक, सीताराम श्रीवास से नि शिक्षक, बबलू श्रीवास, बलराम श्रीवास, राजेश श्रीवास, ओंकार श्रीवास, संजय श्रीवास मीडिया प्रभारी, नरेश श्रीवास कुवां, अजय श्रीवास, विनोद श्रीवास, अनिल श्रीवास, दीपक श्रीवास, अनूप श्रीवास, रंजित श्रीवास, रवि श्रीवास, नानू श्रीवास, मनोज श्रीवास, सतिश श्रीवास, अश्वनी श्रीवास जनपद सदस्य प्रतिनिधि, शुभम श्रीवास, दिलीप श्रीवास, राज श्रीवास सहित अनेक लोग शामिल थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -