@ विधायक ने अपने साथ ओंकार श्रीवास के जन्मदिन का केक काटकर दिए शुभकामनाएं

तखतपुर। विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन पर बिलासपुर से लेकर विजयपुर दर्री तक स्वागत करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। करीब सौ जगहों पर स्वागत किया गया। संभागीय कोषाध्यक्ष और समाजसेवी संतोष श्रीवास बेलसरी वाले और तखतपुर व्यावसायिक सेलून संघ तखतपुर के अध्यक्ष दिलीप श्रीवास एवं पदाधिकारी द्वारा श्रीवास धर्मशाला तखतपुर के सामने मुख्य मार्ग पर केक काटकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। पहली बार श्रीवास समाज तखतपुर द्वारा स्वागत करने पर विधायक धर्मजीत सिंह काफी खुश नजर आए और भविष्य में मिलकर कार्य करने की अपील किए।

ओंकार श्रीवास और विधायक दोनों का कटा केक
विधायक धर्मजीत सिंह का जन्मदिन 13 सितंबर को मनाया जाता है। वहीं मनोज श्रीवास गुरुजी के सुपुत्र ओंकार श्रीवास का भी जन्मदिन उसी दिन मनाया जाता है। कुछ दिनों पूर्व विधायक जी द्वारा बेलसरी प्रवास के दौरान जब संतोष श्रीवास के घर में आगमन हुआ था तब विधायक जी ने एक साथ केक काटकर जन्मदिन मनाने हैका वादा किया था, जो पूर्ण हुआ। विधायक ने अपने साथ ओंकार का भी केक काटकर समाज के लोगों को बधाई शुभकामनाएं दिए।



श्रीवास समाज ने भेंट किया स्मृति चिन्ह
पत्रकार संतोष श्रीवास, दिलीप श्रीवास एवं समस्त तखतपुर इकाई द्वारा फोटो फ्रेम को स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किया गया, विधायक धर्मजीत सिंह ने सामाजिक जनों का आभार जताया।
