@ बिलासपुर में वेश्यावृत्ति के मामले में एक महिला और पुरुष गिरफ्तार
गिरफ्तार महिला
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकण्डा थाना पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नाबालिक बालिकाओं को बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति में धकेलने का काम कर रहा था। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला, उसके साथी और विधि से संघर्षरत दो नाबालिक बालिकाओं को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। राजधानी रायपुर में इस समय न्यूड पार्टी का आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं न्यायधानी में एक संभ्रांत परिवार की महिला द्वारा वेश्यावृत्ति कराए जाने की घटना सामने आई है। आखिर प्रश्न उठता है कि हम और हमारा समाज आधुनिकता की अंधी दौड़ में कहां तक पहुंच गया है।
Oplus_16908288
मामला कैसे शुरू हुआ?
दिनांक 08 अगस्त 2025 को एक महिला ने थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक बेटी, जो कक्षा 9वीं तक पढ़ाई करने के बाद घर पर रह रही थी, घरेलू विवाद के चलते नाराज होकर अचानक घर से निकल गई है। परिजनों ने आसपास काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। अपहरण की आशंका में पुलिस ने अपराध दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस टीम ने जांच के दौरान नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि घर से जाने के बाद वह अपनी नाबालिक सहेली के घर गई थी। सहेली और उसके परिजनों ने उसे बहलाकर अपने पास रखा और बाद में रायगढ़ ले गए। रायगढ़ में उसे एक कमरे में रखा गया, जहां जबरन शराब पिलाई जाती थी और अलग-अलग पुरुषों के पास भेजा जाता था। विरोध करने पर पीड़िता को धमकाया गया और मारपीट की जाती थी।
Oplus_16908288
आरोपियों के नाम और भूमिका
पीड़िता ने स्पष्ट किया कि इस पूरे गिरोह का संचालन उसकी सहेली, उसकी मां कालिका तिवारी और एक अन्य आरोपी विकास उर्फ विक्की भोजवानी मिलकर करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। मुख्य आरोपी विक्की भोजवानी के खिलाफ पूर्व में भी पिटा एक्ट तहत कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्की भोजवानी को गिरफ्तार करने के बाद सड़कों पर जुलूस निकालकर उसे कानून की सख्ती का एहसास दिलाया।
पुलिस की तत्परता और सख्ती
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। साथ ही बालिका को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपा गया।
Oplus_16908288
समाज के लिए चेतावनी और अपील
पुलिस ने कहा कि इस तरह के अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी भी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि नाबालिक बच्चों को अपराधियों से बचाया जा सके और समाज को सुरक्षित बनाया जा सके।