@ पेड़ों के साथ गौ माता का भी रक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता
@ वन चेतना केंद्र सकरी में एक पेड़ मां के नाम 2.0 का हुआ आयोजन
@ डिप्टी सीएम सहित तखतपुर, बिल्हा, बेल तरा विधायक हुए शामिल

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
सकरी, बिलासपुर। सकरी में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम 2.0 के अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि वन प्रकृति का श्रृंगार है। आने वाले पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण मिले इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा। वनों के महत्व को आप इस बात से समझ सकते है कि देश के प्रधानमंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाया। आप जितना सम्मान मां से करते है उतना सम्मान पेड़ के लिए भी करना होगा। पुराने समय में गांव के लोगों ने कुएं और तालाब का निर्माण पानी को संरक्षित करने के लिए किया करते थे। बरसात के पानी को रोकना होगा, यदि नहीं रोक पाएंगे तो आने वाले समय में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। हम कितने असंवेदनशील हो चुके है कि गायों को खुले में छोड़ दे रहे है। गौ माता के प्रति हमारी जिम्मेदारी कम होते जा रही है। हम धर्म को मान रहे है धर्म की माननी होगी। वेदों में पुराणों में गौ माता के संरक्षण और सेवा करना बताया गया है, लेकिन लोग गौ माता को खुले में रोड पर छोड़ दे रहे है, यह दुर्भाग्य पूर्ण है। इसे भी हमे बचाना होगा।

सक्सेस रेट सही होना चाहिए : धर्मजीत सिंह
स्मृति वन की स्थिति को देखते हुए तखतपुर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशानिक उपेक्षा से स्मृति वाटिका रो रहा है। एक पेड़ मां के नाम सभी लोग लगाना चाहते है पर जगह नहीं होने के कारण नहीं लगा पाते है। स्मृति वाटिका को विकसित करने से लोगों को जगह मिलेगी और पौधारोपण किया जा सके। भूटान जैसा देश पर्यावरण के लिए जाना जाता है। उसे देखने पूरा दुनिया जाता है। हर्षिल की घटना प्रकृति ने लोगों को समझाया है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ कितना खतरनाक है। सल्फी का पेड़ बहुत शुभ होता है हर घर में लगाना चाहिए।

एक पेड़ लगाने का संकल्प लें : सुशांत शुक्ला
मां जिस प्रकार अपने बच्चे के लिए सब कुछ न्योछावर कर देती है ठीक उसी प्रकार पेड़ भी पूरी जिंदगी कुछ ना कुछ देती रहती है। आप सभी से निवेदन है कि अपनी जिंदगी में पेड़ लगाकर उसका अपने बच्चे की तरह लालन पालन करें।
पेड़ लगाने के अलावा बचाना भी ज्यादा जरूरी है : धरम कौशिक
मानव ने ही प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया है, लेकिन अब समय आ चुका है मानव ही उसे ठीक करें। कोरोना काल में लोग पैसा रखने के बाद भी ऑक्सीजन के लिए मर रहे थे। ऑक्सीजन की कमी को पेड़ लगाकर दूर किया जा सकता है। पेड़ लगाने से ज्यादा बचाना पर ध्यान देना जरूरी है। परिवार के उत्सव के कार्यक्रम में पेड़ लगाने की परंपरा लागू करना होगा।

इस अवसर पर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरम कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माधवी संतोष वस्त्रकार, डीएफओ विपुल अग्रवाल, सीसीएफ प्रभात मिश्रा, मनोज पांडे, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी रजनेश सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता संतोष कौशिक, विक्की सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, संतोष ललिता कश्यप, सभापति सीमा अश्वनी श्रीवास, जनपद पंचायत सदस्य बलराम श्रीवास, सकरी मंडल अध्यक्ष रवि मेहर, संतोष श्रीवास पत्रकार, राजकमल साहू, निक्कू, सभापति अंबिका साहू, राजकुमार निर्मलकर, अशोक श्रीवास, विनय श्रीवास, रविन्द्र उपाध्याय, राजेश्वरी पटवा, उमेश गौरहा, निखिल श्रीवास, कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग के जितेंद्र साहू ने किया।