@ मुआवजा को लेकर परिजन ने एनटीपीसी गेट के सामने किया चक्काजाम
@ चक्काजाम से लोग आमजन रहे परेशान
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
सीपत बिलासपुर । बिलासपुर जिले के पास स्थित एनटीपीसी सीपत प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां 60 टन वजनी एक ऐशटैंक अचानक गिर गया, जिसके मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। इस हादसे में अब तक पांच मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। दुखद बात यह है कि 5 मजदुर गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने मुआवजा के लेकर एनटीपीसी गेट सीपत के सामने चक्काजाम कर दिया।
गंभीर रूप से घायल श्याम कुमार साहू को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिम्स प्रबंधन ने उनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी है। एक अन्य घायल कर्मचारी प्रताप सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रबंधन ने मृतक के परिजनों और अन्य घायलों को नियमानुसार मुआवजा देने का भरोसा दिलाया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च एनटीपीसी वहन करेगा।
हादसे के बाद प्लांट में सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन और श्रमिक संगठनों ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की मांग की है।
उधर, हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मेन रोड पर चक्काजाम कर दिया था। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन प्रदर्शन देर शाम तक जारी रहा। हादसा मंगलवार सुबह करीब 11:30 से 12 बजे के लगभग हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि मलबे में दबे बाकी मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
