@ मंडी प्रांगण तखतपुर में सभी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अलग अलग प्रजाति के पौधे लगाए

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
तखतपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विधायक धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सैकड़ों पेड़ लगाया गया। इस अवसर पर विधायक धर्मजीत सिंह ने प्रकृति और मां के सम्मान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा आज हम सब यहां एक ऐसे पवित्र संकल्प के लिए एकत्रित हुए हैं जो हमारी मां और प्रकृति दोनों के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है। मां हमें जीवन देती है और प्रकृति उस जीवन को बनाए रखने के लिए हमें सब कुछ देती है। जैसे एक मां अपने बच्चों का पालन पोषण करती है वैसे ही एक पेड़ भी हमें शुद्ध हवा, छाया और फल फूल देकर हमारा पालन करता है।

विभिन्न समाज के लोगों ने रोपे पौधे
इस अवसर पर सिख समाज, मुस्लिम समाज, ईसाई समाज, क्षत्रिय समाज, कलार, देवांगन, श्रीवास समाज, सिंधी समाज, अग्रवाल, गुप्ता समाज, साहू, कुर्मी, कुंभकार, आर्ट ऑफ लिविंग, पाली समाज, रजक, सतनामी, यादव, ब्राह्मण, सोनी समाज सहित कई समाज के साथ सक्रिय लोग शामिल हुए और पेड़ लगाकर पर्यावरण के रक्षा का संकल्प लिया।
श्रीवास समाज ने भी रोपे पौधे
