एक पेड़ मां के नाम, सर्व समाज के साथ तखतपुर विधायक ने रोपे पौधे

- Advertisement -

@ मंडी प्रांगण तखतपुर में सभी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अलग अलग प्रजाति के पौधे लगाए

Oplus_16777218

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
तखतपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विधायक धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सैकड़ों पेड़ लगाया गया। इस अवसर पर विधायक धर्मजीत सिंह ने प्रकृति और मां के सम्मान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा आज हम सब यहां एक ऐसे पवित्र संकल्प के लिए एकत्रित हुए हैं जो हमारी मां और प्रकृति दोनों के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है। मां हमें जीवन देती है और प्रकृति उस जीवन को बनाए रखने के लिए हमें सब कुछ देती है। जैसे एक मां अपने बच्चों का पालन पोषण करती है वैसे ही एक पेड़ भी हमें शुद्ध हवा, छाया और फल फूल देकर हमारा पालन करता है।

Oplus_16777216

विभिन्न समाज के लोगों ने रोपे पौधे

इस अवसर पर सिख समाज, मुस्लिम समाज, ईसाई समाज, क्षत्रिय समाज, कलार, देवांगन, श्रीवास समाज, सिंधी समाज, अग्रवाल, गुप्ता समाज, साहू, कुर्मी, कुंभकार, आर्ट ऑफ लिविंग, पाली समाज, रजक, सतनामी, यादव, ब्राह्मण, सोनी समाज सहित कई समाज के साथ सक्रिय लोग शामिल हुए और पेड़ लगाकर पर्यावरण के रक्षा का संकल्प लिया।

श्रीवास समाज ने भी रोपे पौधे

Oplus_16777216

इस अवसर पर संरक्षक लक्ष्मी श्रीवास बेलसरी, सर्व श्रीवास समाज के जिलाध्यक्ष अश्वनी श्रीवास, श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास पत्रकार, व्यावसायिक सेलून संघ तखतपुर के अध्यक्ष दिलीप श्रीवास सहित सामाजिक जनों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने संकल्प लिया।

इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर धर्मजीत सिंह विधायक, संतोष कौशिक गुरुजी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डॉ माधवी संतोष वस्त्रकार जनपद अध्यक्ष, राकेश तिवारी उपाध्यक्ष, प्रदीप कौशिक, ललिता संतोष कश्यप जिला पंचायत उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार साहू, दिनेश राजपूत, नैन लाल साहू, प्रीतम कश्यप, बंशी पाड़े, अमित मंदानी, राजेश तंबोली, ज्ञान सिंह ठाकुर, अश्वनी सीमा श्रीवास सभापति जनपद पंचायत तखतपुर, दिलीप श्रीवास, वंदना बाला सिंह, वरुण सिंह, गीता यादव, कविता महेश यादव, लव कुमार पांडे, मलय जहानी, दिलीप तोलानी, ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, संतोष श्रीवास पत्रकार, ईश्वर देवांगन, गणेश शिवहरे, जुनैद अहमद, कैलाश देवांगन, सुरेश देवांगन, सुनील प्रियंका आहूजा, राजकुमार यादव, राकेश तिवारी, राहुल तिवारी,, जिला क पंचायत सभापति अंबिका साहू, नूरिता प्रदीप कौशिक, अश्विनी शर्मा, माधो देवांगन, लव कुमार पांडेय, राघवेंद्र पांडे, लखन धनकर, नानू देवांगन, नर्मदा धुरी, निहाल साहू, सुरेश देवांगन, सुरेश ठाकुर, अंकित अग्रवाल गुल्लू, शिव देवांगन,जुनैद जिंदरान, अजय यादव, सरजू यादव, दिलीप श्रीवास, तेजेश्वर सिंह, तिलक देवांगन, होजू, जाकिर, अकिल रिजवी, सूर्या कश्यप, टीकाराम, सतीश कश्यप, विश्वनाथ यादव, मोहित राजपूत, ईश्वर राजपूत, कोमल सिंह ठाकुर, संदीप खांडे, इस्लाम अंसारी, पवन गुप्ता, कैलाश देवांगन, सुरेश देवांगन, संदीप साहू, ज्ञान सिंह, जय दुबे हरि प्रसाद कौशिक, नारायण सिंह, मदन गोपाल शिवहरे, गुलजीत खुराना, इस्लाम अंसारी, मंजू देवांगन, संदीप खांडे, डॉ अश्वनी गुप्ता, मनीष सोनी, परवेज भारमल, कैलाश अग्रवाल, सुदीप गोयल, गरीबा यादव, मालती यादव, लता कश्यप, गिरीश कश्यप, रमा नंदी, शिप्रा सैमुअल, मंजू ठाकुर, किशन सचदेव सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -