@ 20 साल से थे कोमा में,,,,एक सवाल जो सबको सोचना चाहिए..?
Alwaleed death news : सऊदी अरब के ‘सोते हुए राजकुमार’ के नाम से जाने जाने वाले अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल अल सऊद का शनिवार को निधन हो गया। वे पिछले 20 वर्षों से कोमा में थे। इस दौरान शाही परिवार और विशेष रूप से उनके पिता खालिद बिन तलाल ने उन्हें बचाने के लिए किसी भी तरह की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन अंततः किस्मत के आगे सब बेबस रह गए।
एक सवाल छोड़ गया पीछे
20 साल तक कोमा में रहने वाले अलवलीद के जीवन ने यह सवाल छोड़ दिया कि कभी-कभी विज्ञान और चिकित्सा की सीमाएं क्या होती हैं? कभी कभी आशा की लौ कितनी दूर तक जल सकती है? राजकुमार के पिता की अविचल आस्था और अथक प्रयासों ने यह दिखाया कि परिवार का प्यार किसी भी हालात में हार नहीं मानता, चाहे नतीजा कुछ भी हो। और सभी जगह धन काम नहीं आता।
