नाकेबंदी तोड़ पुलिस जवानों को कुचलना का प्रयास, तीन अफगानी पकड़े गए, घटना के संबंध में टी आई ने क्या कहा, सुने उनकी जुबानी

- Advertisement -

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। पेंड्रा से रतनपुर की ओर आ रहे कार सवार तीन अफगानी नागरिकों ने शनिवार की रात नाकेबंदी को तोड़कर पुलिसकर्मियों को कुचलना का प्रयास किया। जवानों ने कार का पीछा कर उसमें सवार तीन अफ़गानियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितो के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
अगर पुलिस जवान नहीं हटते तो कुछ भी हो सकता था : टीआई

घटना के संबंध में रतनपुर टीआई नरेश कुमार चौहान ने बताया कि तीन विदेशी नागरिकों के पेंड्रा की ओर से आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस बीच जवानों ने एक कर को रोकने का प्रयास किया, इस दौरान एक कार के चालक नाके बंदी को टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया। ड्यूटी पर तैनात जवान कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। जवानों ने कर का पीछा कर किसी तरह कोनी के पास ट्रक को रोड में जाम कर रोकने में सफल हुए।

किसी फिल्मी एक्शन से कम नहीं था मंजर

अफगानी द्वारा जब्त कार

रतनपुर में शनिचरी के पास भी उन कार चालकों को स्टॉपर लगाकर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वे स्टॉपर को तोड़कर राग साइड से बिलासपुर की ओर तेजी से भागने लगे। इस बीच कोनी टी आई श्री चौहान ने अपने दलबल के साथ कार का पीछा किया और कोनी थाने को संदरी के पास कार को रोकने संदेश भिजवाया। संदरी के पास रोड में ट्रक अड़ाकर किसी तरह कार को रोका गया। पूरे घटना क्रम किसी फिल्मी एक्शन की तरह चल रहा था। कार में सवार सभी विदेशी नागरिक नशे के हालत में थे। कार में अफगानी नागरिक वैसुद्दीन, फ़याज़ुद्दीन और एक महिला समदोवा नजीरा मौजूद थे, तीनों के दस्तावेज की जांच में पता चला कि तीनों रिफ्यूजी है, वे दिल्ली में 11 साल से रह रहे हैं। पूछताछ के बाद तीनों को थाने लाकर पुलिस मुख्यालय के माध्यम से केंद्रीय मंत्रालय को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ जवानों को कार से कुचलना के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस तीनों विदेशी नागरिकों को शाम तक न्यायालय में पेश कर दिया था।
महिला पर जाली पासपोर्ट का मामला दर्ज
एसपी रजनीश सिंह ने बताया कि महिला मूल रूप से उज़्बेकिस्तान की रहने वाली है वह लंबे समय से अफगानिस्तान में रह रही है। उनके खिलाफ दिल्ली में फर्जी पासपोर्ट का मामला दर्ज है। साथ ही उसकी गतिविधियां भी संदिग्ध है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय के साथ गृह मंत्रालय को दी गई है आगे की जांच में पूरा मामला स्पष्ट होगा। कार में कुछ उत्तेजक दवाई, सुखा मेवा ही मिला।
सूखे मेवे का करते हैं व्यापार
पुलिस की टीम तीनों अफगानी नागरिकों से पूछताछ कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों अफगानी नागरिक दिल्ली में रहते हैं। यहां पर वे देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर सूखे मेवे बेचकर गुजर बसर कर रहे हैं। वह बिलासपुर में आयोजित स्वदेशी मेले में सुखे मेवे  बेचने के लिए आए थे। इसके पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गए फिरहाल पुलिस उनके बयान की तस्दीक कर रही है। वे दिल्ली नंबर की कार से बिलासपुर आए थे। कुछ सवाल जिनका उत्तर मिलना अभी बाकी है जैसे कार में मात्र तीन छोटे कार्टून में मेवे मिलना, साथ ही पुलिस को देखकर क्यों भाग रहे थे, गाड़ी में रखे कुछ मादक पदार्थों को कही अन्य जगह ठिकाने तो नहीं लगा चुके थे, इस तरह कई सवाल खड़े हो रहे है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई जानकारी
डीएसपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि अफ़ग़ान नागरिकों की कार से शराब की बोतल मिली है। आशंका है कि उन्होंने पहले गाड़ी में शराब का सेवन किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नाकेबंदी देखकर वह डर गए थे पुलिस से बचकर भागने का उनका कोई इरादा नहीं था। हालांकि उनकी गतिविधियां संदिग्ध रही, इसके कारण पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को देकर जांच कराई जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Oplus_131072
image description

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -