बीजेपी मास्टर प्लान के साथ उतरेगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में, सबसे ज्यादा फडनवीस के होंगे सबसे ज्यादा सभाएं 20 को चुनाव और 23 नवंबर को घोषित होंगे परिणाम
मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। दिवाली के बाद सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में चल जाएगी। इधर बीजेपी ने चुनाव प्रचार का ‘मास्टरप्लान’ सामने आया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी समेत अपने अन्य बड़े नेताओं को भी उतारेगी। बीजेपी के ये बड़े नेता राज्य में 50 से ज्यादा सभाएं करेंगे और पार्टी के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कई जनसभा को संबोधित करेंगे।
सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी की पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ, मुंबई-कोंकण, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कुल 8 सभाएं करने की योजना है। वहीं दूसरी तरफ अधिक जनसभा की जिम्मेदारी देवेन्द्र फड़णवीस, नितिन गडकरी और चन्द्रशेखर बावनकुले पर रहेगी। नितिन गडकरी 40 जनसभाएं करेंगे।
हिंदू वोटरों के लिए तेज तर्रार योगी करेंगे प्रचार
वहीं बीजेपी महाराष्ट्र में रहने वाले पूर्वांचल के वोटरों खासकर हिंदू वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जमकर सहारा लेने वाली है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में 15 सभाएं करेंगे।
एक ही चरण में होंगे चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।