शहरी हो या ग्रामीण इलाका, सड़कों पर दिखे गाय बैल तो करें तुरंत यह उपाय

- Advertisement -

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126

बिलासपुर। सड़क दुर्घटना का एक बड़ा कारण बेसहारा व पालतू मवेशी भी हैं। सड़क पर डेरा डाले मवेशी रात में लोगों को दूर से दिखाई नहीं देते जिसकी वजह से तेज रफ्तार वाहन चालक इन मवेशियों से टकरा कर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इससे मवेशियों की जान को भी खतरा रहता है। इससे होने वाली दुर्घटना की रोकथाम के लिए टोल फ्री नंबर 1033 व 1100 जारी किया गया है। सूचना पर गठित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएगी।

दुर्घटना की रोकथाम के लिए गठित जिला सेफ्टी सेल की टीम ने अपनी जांच में पाया कि मवेशी दिन की अपेक्षा रात में सड़कों पर ज्यादा बैठते हैं। लगातार सर्वे व जांच में आए नतीजों के बाद प्रशासन ने योजना बनाते हुए रात 10 से 12 बजे तक एसडीएम और अन्य अधिकारी हाईवे और उसके आसपास के गांवों, दुकानों व ग्रामीणों के घर में जाकर मवेशियों को रास्ते में न छोड़ने जागरूक करेंगे। इससे बेसहारा व पालतू मवेशियों की वजह से सड़कों पर दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्पलाइन नंबर 1033

ग्रामीण क्षेत्रों व नेशनल हाईवे में मवेशियों की वजह से दुर्घटना रोकने व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1033 नंबर जारी किया गया है। यह नंबर खासकर उन क्षेत्रों के लिए है, जहां पर मवेशी अक्सर सड़कों के किनारे या गांवों के पास घूमते रहते हैं। इस हेल्पलाइन नंबर पर काल करने से तुरंत कार्रवाई होगी।
क्षेत्र में हेल्पलाइन

शहरी क्षेत्रों में हेल्पलाइन नंबर 1100

शहर में आवारा मवेशियों की सुरक्षा के लिए 1100 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। किसी भी नागरिक को अगर शहर के किसी भी हिस्से में बेसहारा मवेशी दिखाई देते हैं, तो वे तुरंत इस नंबर पर काल कर सकते हैं। काल मिलते ही कंट्रोल रूम से संबंधित टीम को सूचना दी जाएगी जो तत्काल मौके पर पहुंचकर मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जायेगी।

मवेशियों की सुरक्षा के साथ ही दुर्घटना की रोकथाम के लिए यह प्रयास शुरू किया गया है। एसडीएम व अन्य अधिकारियों की गठित टीम रात में ग्रामीण क्षेत्र जहां मवेशियों का जमावड़ा ज्यादा होता है। दुकानों व घरों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। मवेशियों को सुरक्षित जगह पर रखा जाएगा। इससे दुर्घटना की आशंका कम होगी।

कलेक्टर अवनीश शरण

मवेशियों की वजह से होने वाली दुर्घटना आदेश के की रोकथाम के लिए अलग अलग टीम का गठन किया है। शहरी क्षेत्र के लिए 1100 नंबर में काल करने पर नगर निगम की काऊ केचर टीम कार्रवाई करेगी। ग्रामीण व नेशनल हाईवे में मवेशियों को हटाने के लिए हाइवे की टीम काम करेगी। हम, लोगों से भी कहना चाहेंगे कि वे अपने मवेशियों की सुरक्षा व दूसरी की सुरक्षा को सर्वेपारि मानते हुए घर में बांध कर रखें।
– संजय शर्मा, एआइजी यातायात

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -