बिलासपुर। बिलासपुर सिरगिट्टी स्थित मरघट में जलती चिता के सामने महिला हवन-पूजन का सामान लेकर बैठी कुछ क्रिया कर रही थी। मौके पर एक युवक-युवती की तस्वीर और अन्य सामग्री भी मिली है। आसपास के लोगों ने एकजुट होकर महिला तांत्रिक और उसके सहयोगियों को पकड़ लिया है। सभी को सिरगिट्टी थाने लाया गया है। इधर इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
वही जानकारों की माने तो सिरगिट्टी स्थित मरघट में एक महिला और उसके सहयोगी जलती चिता के सामने पूजा के सामान को लेकर कुछ कर रही थी। इसे आसपास के लोगों ने देख लिया था। तांत्रिक क्रिया की आशंका पर लोगों ने मरघट में मौजूद महिला और उसके सहयोगियों को पकड़ लिया है।पूछताछ में सभी गोलमोल जवाब दे रहे थे। मौके पर ही एक युवक और युवती की संयुक्त तस्वीर भी मिली है। इससे लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई थी, आसपास के लोगों ने महिला और उसके सहयोगियों से पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब दे रहे थे। इधर लोगों की भीड़ भी मरघट में बढ़ रही थी। किसी ने इसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी इधर लोगों ने महिला और उसके साथियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। सभी को सिरगिटी थाने लाया गया है। वही जानकारों की माने तो पकड़ी गई महिला उज्जैन की रहने वाली बताई जा रही है। किसी ने उसे तांत्रिक क्रिया के लिए शहर बुलाया था। देर रात तक महिला और उसके साथियों से थाने में पूछताछ की जा रही है।