@ मंत्री_ विधायक के रिश्तेदारों पर देख ताक कर करें कार्रवाई वरना खुद होना पड़ सकता है लाइन अटैच

- Advertisement -
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में मंत्री के रिश्तेदार का शराब पीकर धौंस जमाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। खास बात ये की हाई प्रोफाइल इस मामले में जहां हंगामा मचाने वाले युवक पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही तो वही दूसरी तरफ हंगामा मचाने वाले युवक को रोकने वाले अपने ही विभाग के प्रधान आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। नशे में धुत्त युवक अपने आप को महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बता रहा था। सुशासन की बात करने वाली बीजेपी के नेताओं में भी पद का रूतबा दिखने लगा है। हालांकि मामले में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने साफ कहा है की कोई भी हो, गलत करता है तो उसके उपर कारवाई होनी चाहिए। अब देखना है की कितना करवाई किसके उपर हो रहा है। 
क्या है मामला
मामला 25 अगस्त की रात 9 बजे अंबिकापुर न्यू बस स्टैंड का है। बस स्टैंड में रात करीब 9 बजे दो युवक एक गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। ऐसे में इसकी शिकायत बस स्टैंड के लोगो ने पुलिस को कर दी। मौके पर पहुंच जब पुलिसकर्मियों ने शराब पी रहे लोगो को ऐसा करने से मना किया और गाड़ी हटाने को कहा तो दोनों युवक नशे की हालत में पुलिस से ही उलझ गए। उनमें से एक युवक राजू राजवाड़े खुद को महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बता पुलिस वालों को धमकाने लगा। इतना ही नहीं नशे में धुत्त राजू राजवाड़े ने एक पुलिस कर्मी से बदसलूकी भी की। ऐसे में जब पुलिस ने दोनों युवको को पुलिस चौकी लाकर पूछताछ करने की कोशिश की तो उन्होंने यहां भी जमकर हंगामा मचाया। पुलिस ने नशे में धुत्त दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय भेज मुलाहिजा भी कराया।
प्रधान आरक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की दी जानकारी, तो उसे ही कर दिया लाइन अटैच
इस मामले में प्रधान आरक्षक देव नारायण नेताम ने अपने साथ हुए अभद्रता की लिखित शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की। लेकिन अधिकारियों ने मामले में शराबी युवक पर तो कोई कार्रवाई नहीं की परन्तु प्रधान आरक्षक नेताम को लाइन हाजिर जरूर कर दिया। प्रधान आरक्षक नेताम की लिखित शिकायत पर मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जो गलत करेगा उसे उसका परिणाम मिलेगा, फिर चाहे वो उनके परिवार का ही क्यों न हो- लक्ष्मी राजवाड़े
इधर इस मामले में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही। उनका कहना है कि जो गलत करेगा उसे उसका परिणाम मिलेगा फिर चाहे वो उनके परिवार का ही क्यों न हो।
वीडियो हो रहा वाइरल 
कांग्रेस ने किया ट्वीट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -