बिलासपुर/जिले के सकरी थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की देर रात की है।जिसमे शहर के शुभम विहार कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा अपनी मां प्रीति शर्मा 48 साल, बहन श्रुति शर्मा 19 साल पिता बदरानी शर्मा और घर की एक सदस्य श्रेया शर्मा 24 साल व अन्य दो को लेकर i 10 कार से चकरभाटा के एक होटल से खाना खा कर पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए घर लौट रहे थे।
शर्मा परिवार जैसे ही सकरी मेन रोड़ पर स्थित एसबीआई बैंक के पहुंचा कि कार ड्राइव कर रहे अंकित शर्मा को हल्की झपकी लग गई, जिससे उसकी कार रोड़ पर खड़ी ट्रेलर क्रमांक Rj 14 Gf 2688 से लेफ्ट साइड से जा टकराई, हादसा इतना दर्दनाक था कि घटना स्थल पर ही अंकित की मां, बहन और श्रेया शर्मा की मौत हो गई वही अंकित समेत अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सकरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों शव का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम लिए रवाना कर दिया था।