संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
नारायणपुर छत्तीसगढ़ । रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज 25 वां कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माननीय प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार 26 जुलाई 2024 से पूरे देश में कारगिल विजय दिवस के रूप मनाया जाएगा और राष्ट्र के गौरव व सम्मान के लिए अमर शहीद वीरों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित भी किया जाएगा। कारगिल विजय दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन के अध्यक्ष संस्था प्राचार्य स्वामी महेशानंद, संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी प्रदीप नाग, तिलक राम नेताम , उमेश कुमार पाणिग्रही, हेमंत चंद्राकर आदि के कर-कमलों से दीप प्रज्वलित कर संस्था के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को कारगिल विजय दिवस के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम संचालन प्रशिक्षण अधिकारी बसंत श्रीवास “वसंत” के बेहतरीन अंदाज में करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश के साथ कारगिल विजय दिवस मनाने पर प्रकाश डाला । संस्था प्राचार्य स्वामी महेशानंद के द्वारा कारगिल युद्व 3 मई 1999 से लगातार चल कर 26 जुलाई 1999 को अंततः सफलता की जानकारी संस्था में सभी प्रशिक्षणार्थी दी गई। उन्होंने शौर्य के साथ कहा कि _
है भारत माँ के वीर सपूतों को। श्रद्धा-सुमन अमर जवानों को।
देश-धर्म पर कुर्बान होकर । पंख दे गए हम परवानों को ।।
इस तरह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में देश भक्ति भाव से ओतप्रोत, उल्लास के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया गया एवं संस्था प्राचार्य के द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया गया।
बिलासपुर की बात :
@ पिता के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास : मामूली बात पर चरभाठा के रमेश बघेल ने अपने पिता को पैसे नही देने पर दिसंबर 2020 में ब्लेड से हमला कर दिया था, जिससे पिता धनुश राम बघेल की मौत हो गई थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बिल्हा के कोर्ट ने सुनवाई के बाद आजीवन की सजा सुनाई।
@ रिटायर्ड कर्मी के झोले से 50 हजार पार: सरकंडा निवासी मनोहर सिंह राजपूत कृषि विभाग के रिटायर्ड कर्मी है, उन्होंने 22 जुलाई को नेहरू चौक स्थित एसबीआई शाखा से 50,000 निकालकर झोले में रखा तथा वहीं पास स्थित अपेक्स बैंक गए, इस बीच उनके झोले को काटकर किसी ने रुपए निकाल लिया। मामला सिविल लाइंस में दर्ज की गई है।