संतोष श्रीवास पत्रकार 9098156126
बिलासपुर। देशभर की 543 संसदीय सीटों के लिए 7 चरणों में पड़े मतों की गिनती का नतीजा आ गया है। देश और देशवासियों का कल्याण करने वाले नतीजे पर सब की नजर टिकी हुई थी तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने को लेकर भाजपा पूरी तरह आश्वस्त रही तो कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को एग्जिट पोल का अनुमान पलटने का आस लगा रहा जो अंतः सही साबित हुआ। बीजेपी अकेले दम पर सत्ता में आ नही पाई है। एनडीए के द्वारा जरूरी 272 सीट तो मिल चुका है। पर इन सबके बीच नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू किंगमेकर बन कर उभरे है। एक दो दिन में स्थिति क्लियर हो जायेगी। भाजपा सूरत की सीट पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है और उनका श्री गणेश पहले ही हो गया था। 18 वीं लोकसभा के लिए इस बार सात चरणों में मतदान हुआ तीसरी बार राजा को केंद्र की सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्ष एकजुट हुआ है। प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेकर नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। इंडिया गठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन मोदी को सरकार बनाने से नहीं रोक सकी। हमारे देश या विदेश में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले व्यक्ति पीएम मोदी बन गए है। गुजरात चुनाव से लेकर आज लोकसभा चुनाव तक सबसे ज्यादा वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है जो विश्व रिकार्ड है। इस बार यूपी में रिकार्ड जीत अखिलेश यादव ने दिलाया है अकेले 37 सीटों पर कब्जा कर बीजेपी की हवा निकाल दी। बीजेपी को यूपी में 23 प्रतिशत ओबीसी वोट और 7 प्रतिशत वोट ब्राह्मण का घटा है। कांग्रेस को मुस्लिम वोट ज्यादा नहीं मिला पर ओबीसी का वोट इस बार 4 प्रतिशत बढ़ा है। मायावती यूपी में एक भी सीट नहीं जीत पाया है। इससे पता चलता है कि मायावती का हाथी नहीं चल रहा है। BJP के 400 पार के नारे की हवा निकल गई है। 400 तो दूर की बात है 300 सीट पाने में भी पसीने छूट रहे हैं। इंडिया गठबंधन एनडीए को कड़ी टक्कर दे रही है। रुझानों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और पश्चिम बंगाल में NDA को काफी नुकसान दिख रहा है। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को भारी नुकसान हुआ। वहीं 10 साल में पहली बार कांग्रेस 100 सीटों के पार पहुंच गई है। इससे पहले 2014 और 2019 में कांग्रेस 100 से कम सीटें जीत रही है।
*2024 के चौकाने वाले आंकड़ें*
* लोकसभा में पहला परिणाम मेघालय से कांग्रेस सिलेंग ए ने जीती।
*अमित शाह लगभग 5 लाख से अधिक मतों से विजयी।
* सबसे ज्यादा नोटा में वोट इंदौर में मिला है।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब डेढ़ लाख वोट से लगातार तीसरी बार जीते।
* बारामुडा से अब्दुला हारे
* उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी जीते
* कोटा, राजस्थान से ओम बिरला जीते।
* तमिलनाडु, पंजाब, केरल में कांग्रेस मजबूत
* एमपी, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात में पूरी तरह खिला कमल।
* अमेठी से स्मृति ईरानी हारी, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने 1,67,196 वोट से हराया।
* पश्चिम बंगाल में फिर टीएमसी हावी रहा।
* मोदी कबीनेट के 6 मंत्री भी हारे।
*अर्जुन मुंडा भी हारे
* ओवैसी हैदराबाद से जीते।
* बीजेपी ने एमपी में क्लीन स्वीप किया, 29 में से 29 में जीत दर्ज की।
बिलासपुर लोकसभा चुनाव में किसको कितना वोट मिला
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 1 लाख 43 हजार 930 वोट से चुनाव जीत गए है। तोखन साहू को सबसे बड़ी लीड बिलासपुर विधानसभा से मिली है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से 52 हजार 432 वोट का एकतरफा लीड मिला है जबकि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को मात्र 1665 वोट से लीड मिली है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी ने भी सबसे ज्यादा ताकत मस्तूरी में ही लगाया था।
राउंड 1
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 32466
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 26655
राउंड 2
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 67319
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 56302
राउंड 3
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 103960
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 85269
राउंड 4
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 137332
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 113927
राउंड 5
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 174035
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 140840
राउंड 6
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 210914
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 171837
राउंड 7
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 244604
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 200898
राउंड 8
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 281769
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 228685
राउंड 9
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 317401
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 254877
राउंड 10
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 353672
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 283925
राउंड 11
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 393111
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 310901
राउंड 12
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 431714
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 338378
राउंड 13
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 470945
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 364068
राउंड 14
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 510559
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 392580
राउंड 15
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 549886
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 419502
राउंड 16
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 589398
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 445709
राउंड 17
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 621270
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 473872
राउंड 18
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 650716
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 498811
राउंड 19
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 675268
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव 519364
सीजी में छाया मोदी की गारंटी
21 लाख 2हजार 687 मतदाता वाले बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र भाजपा के लिए अभेद गढ़ बन गया है। बिलासपुर लोकसभा भाजपा के लिए इस बार भी शुभ फलदाई तथा मंगलमय हुआ है। अभेदगढ़ में कमल खिलाने की गारंटी लगातार बना हुआ है। मोदी की गारंटी और महतारी वंदन का निर्बाध जारी रहना, इसका सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाएं भी हुई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आधार दर्जन से अधिक सभाएं की। बीजेपी की ओर से अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया गया। साथ ही कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर भी अपने मुद्दे के माध्यम से भुनाने का प्रयास किया गया। छत्तीसगढ़ से अयोध्या के संबंधों को लेकर भी छत्तीसगढ़ वासियों को जोड़ने की कोशिश की गई थी।
सीजी में भूपेश_कवासी हारे
लोकसभा चुनाव में इस बार सिर्फ कोरबा में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने चुनाव जीत सकीं। बाकी अन्य 10 सीटों में बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली। कांग्रेस अपना पिछला चुनाव परिणाम में इजाफा नहीं कर सकी। इसके कई कारण है, एक मुख्य कारण यह भी रहा कि राहुल गांधी की गारंटी को कांग्रेस लोगों तक नहीं पहुंचा पाई। मोदी की गारंटी सीजी में भाजपा के लिए काम कर गई। भाजपा से एक मात्र हार सरोज पांडे के रूप में कोरबा से मिली है। कोरबा में बाहरी बताकर भाजपा को कमजोर करने का काम किया गया, जो सफल रहा। बाकी सीटों पर भाजपा को शानदार जीत मिली है। भूपेश बघेल, तमराजध्वज साहू, शिव डहरिया, देवेंद्र यादव, विकास उपाध्याय सहित सभी दिग्गज कांग्रेसी हार गए हैं।
मोदी के काम से मिला वोट : अरुण साव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण ने कहा कि जीत वास्तविक में मोदी की काम की गारंटी है, करोड़ों लोगों को पक्का मकान, करोड़ों लोगों के लिए शौचालय के साथ साथ कई ऐसे कार्य हुए जो लोग सीधे-सीधे लोगों तक पहुंचा है, मोदी की गारंटी कही, फेल नहीं हुई है। इस कारण छत्तीसगढ़ में भारी मतों से हम लोग विजई हुए हैं।
देशभर में मोदी के माहौल से जीत : रजनीश सिंह
बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह बातचीत में बताया कि मोदी के 10 साल के कार्यकाल और मोदी की गारंटी का लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से जीत यह बात को बताता है कि मोदी की गारंटी और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की 5 महीने की सरकार की गारंटी लोगों तक पहुंच रही है। कार्यकर्ता की मेहनत और राष्ट्रीय नेतृत्व से एक बड़ी जीत मिली है। इसका आगे भी सुखद परिणाम होगा।