बिलासपुर। 22 मई को विश्व जैवविविधता दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर परिमल प्रयास संस्थान द्वारा बिलासपुर वनमंडल के अंतर्गत सोनपरी bmc ( पंचायत ) में जैव विविधता के बारे में बतलाया गया साथ में पर्यावरण कि रक्षा के लिए शपथ लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि यूँ तो “धरातल, महासागर एवं अन्य जलीय पारिस्थितिकीय तंत्रों में पाए जाने वाले जीवों के बीच विभिन्नता ही जैवविविधता है।” परन्तु यह विभिन्नता ही सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड को चलायमान किये हुए हैं । हिन्दू मान्यतानुसार इस 84 लाख जैवविविधता में से अगर एक भी जाति-प्रजाति का जीवन खतरे में पड़ा तो मानव जीवन भी खतरे में पड़ जायेगा । चीटीं से लेकर हाथी तक, गोरैया से लेकर बाज तक और मेंढक से लेकर मगरमच्छ तक सबका जीवन प्रकृति सन्तुलन के लिये आवश्यक है । अगर हरेक जीव का हम पृथक से अध्ययन करेंगे तो ध्यान आयेगा कि धरती की संरचना और सुन्दरता में उनका कितना योगदान है । हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ, सुखी और सुन्दर देखना चाहते हैं तो प्रकृति के हर जीव के प्रति दया भाव रखिये। आप यूँ मान लीजिए जब मेंढक, मोर, पपीहा, जल मुर्गी बोलेंगे तभी आसमान से बादल बरसेंगे । जब गोरैया धूल में नहायेगी तभी बरसात होगी । चींटी अण्डा लेकर निकलेगी तभी बादल घुमड़ेंगे। लेकिन ये तब होगा जब ये सारे जीव बचेंगे । हम तो खेत, खलिहान और जंगल में आग लगाकर सबको नष्ट करने पर तुले हैं और परिणाम भुगत रहे हैं । “जीवो जीवस्य भक्षणम जितना सत्य है उतना ही सत्य है जीवो जीवस्य रक्षणम ” । आओ संकल्प करें कि हम प्रयत्न पूर्वक जैवविविधता का रक्षण और पोषण करेंगे । इस अवसर परिमल प्रयास सस्थान से सत्यम तिवारी, दवारिका तिवारी, हेमंत श्रीवास, रितिक तिवारी साथ में ग्राम पंचायत सरपंच, bmc के सदस्य, कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।