दोपहर 1 बजे तक सबसे कम बिलासपुर में 39.93% मतदान, लोगों में क्यों है उत्सुकता की कमी

- Advertisement -
छत्तीसगढ़ में दोपहर एक बजे तक 46.14% मतदान, सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 55.87% रहा। 
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 46.14% मतदान हुई है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 55.87% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 39.93% मतदान हुआ है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
वोटर लिस्ट में नाम ढूंढते ढूंढते मायूस हो रहे लोग
इस बार लोग अपना नाम ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो रहे है। दीनदयाल कालोनी मंगला में घर घर जाकर मतदाता पर्ची नहीं बांटा गया, कई अन्य कालोनी के लोग भी बूथ में जाकर खुद का नाम ढूंढते नजर आए। नाम नही मिलने पर प्रशासन को कोसते हुए मायूस होकर वापस बिना मतदान किया वापस जाना पड़ा।
एड्रेस चेंज कराने कई बार दिया आवेदन, अभी भी पुराने बूथ पर वोट देने मजबूर

नाम नही छापने के शर्त पर एक मतदाता ने बताया कि वे 2011 से दीनदयाल कालोनी मंगला में वोटर है, जब मंगला में नाम जुड़ा उस समय से उनका एड्रेस इंद्रसेन नगर 27 खोली में नाम जुड़ गया था, वे प्रत्येक चुनाव नगरीय निकाय , विधानसभा, लोकसभा से पहले सरकार द्वारा लगाए जाने वाले विशेष शिविर में जाकर बकायदा एड्रेस चेंज करने आवेदन देते रहे है परंतु आज पर्यंत तक इनका एड्रेस चेंज नहीं होता है। प्रश्न उठता है हजारों रुपए तनख्वाह पाने वाले शिक्षकों, बीएलओ से लेकर जिला प्रमुख तक इस काम को बड़ी तन्मयता से लेते है, पर आवेदन देने के बाद भी एड्रेस चेंज नहीं हो पाना समझ से परे है।
त्रुटि भरा है वोटर लिस्ट

वार्ड 13 मंगला में दो बहनों ने एक साथ नाम जोड़ने आवेदन दिया था पर एक नाम आया एक का नाम गायब है। इसी प्रकार एक परिवार में दो भाई और एक बहन सर्विस में उनका नाम है, जबकि उनके साथ में रहने वाले तीसरा भाई जो कि अभिषेक नगर में रहते है उनका नाम नही था, जो मायूस होकर वापस लौट गया।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -