रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों में भाजपा ने अपने उम्मीदवार तय कर दिया है. 9 नए चेहरे के साथ कांग्रेस से पहले सूची जारी कर प्रदेश में एक बार आमजनों को चौका दिया है। लोरमी के पूर्व विधायक और साहू समाज के लगातार तीसरे व्यक्ति को टिकट देकर जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश भी गई है। लखन लाल साहू, अरुण साव को बाद तोखन साहू को टिकट देकर बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देशभर में 400 सीट को जितना ही है। किसी अन्य समाज के लोगों को टिकट देकर रिस्क नहीं लिया जा सकता है।
भाजपा ने अपने दो सांसदों को फिर से मैदान में उतारा है, जिसमें राजनांदगांव से संतोष पांडेय और दुर्ग से विजय बघेल हैं. इसके अलावा 9 सीटों पर नए उम्मीदवार को मौका दिया गया है.
बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
सूची में कुल 195 सीटों के लिए नाम तय किए गए हैं. इन सीटों में पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और दो पूर्व सीएम समेत कुल 34 केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं.
इन राज्यों की सीटों की घोषणा-
गुजरात -15
तेलंगाना – 9
असम – 11
एमपी – 24
छत्तीसगढ़ – 11
यूपी – 51
राजस्थान – 15
केरल – 12
बंगाल – 20
जानें बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी के बारे में
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमे बिलासपुर से लोरमी विधानसभा के पूर्व विधायक तोखन साहू की टिकट तय हुई है। श्री साहू वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं।तोखन साहू का जन्म पंद्रह अक्टूबर 1969 को ग्राम डिंडोरी जिला मुंगेली में हुआ।तोखन साहू की पत्नी का नाम लीलावती साहू है।श्री साहू ने एमकॉम की पढ़ाई की है।तोखन साहू को खाली समय में पुस्तके पढ़ना अच्छा लगता है।
तोखन साहू के सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन पर नजर डाले तो श्री साहू 2013 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। 2014-15 में श्री साहू सदस्य महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति ,सदस्य प्रत्यायुक्त विधानसभा समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा रह चुके है। उसके बाद 2015 में वे संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन रहे।
2013 में तोखन ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में तोखन को 52302 मत मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के धर्मजीत सिंह थे जिन्हें 46061 वोट मिले. तोखन के मतों का प्रतिशत 39.75 और धरमजीत का 35.01 रहा।