पुण्यतिथि पर याद किए गए डा. खूब चंद बघेल, प्रदेशभर में चल रहा है आवा करबो हमार पुरखा के सुरता अभियान

- Advertisement -
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर । आवा करबो हमार पुरखा के सुरता अभियान के तहत आज डॉक्टर खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर डा खुबचंद बघेल चौक सरकंडा में श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनोद तिवारी अध्यक्ष आईं एआईएमएमए, अध्यक्षता डॉ, हेमंत कौशिक ,डॉ, निर्मल नायक ,लक्ष्मीकांत गहवाई, श्रीमती लता राठौड़, श्रीमती गंगा साहू, श्रीमती भारती कश्यप, डॉ मंत राम यादव ,शीतल पाटनवार, संतोष श्रीवास रहे।
डॉ विनोद तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ियों के अंतिम पंक्तियों की आत्मसम्मान गौरव के लिए डॉक्टर खूबचंद बघेल जीवंत पर्यंत लड़ाई लड़े। आज का वर्तमान छत्तीसगढ़ के उनके सपनों पर निर्मित हुआ है । उक्त अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी उनकी महान योगदान को पुण्य स्मरण करते हुए अपनी बात रखें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ नवनीत कुशल कौशिक , ऋषि कश्यप ,आर के तवाडकर, देवनारायण कश्यप, श्रीमती ममता गुप्ता, संतोष श्रीवास, भुवन वर्मा अध्यक्ष, डॉ शंकर यादव ,रामकुमार वर्मा, नंदनी पाटनवार, निलेश मसीह, ताराचंद साहू , सुरेश कौशिक,गणेश सोनवानी। हरिहर ऑक्सीजोन के सभी सदस्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर नूतन चौक में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। ,योगेश गुप्ता, के के दुबे,अजय रजक,पी के साहू आदि सभी हरिहर ऑक्सीजोन के सदस्य व कुर्मी समाज यादव समाज, श्रीवास समाज सहित अन्य समाज के पदाधिकारी, सांस्कृतिक मंच के सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -