एमपी के बाद सीजी में हो सकता है बड़ा खेला ! लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में जा सकते है कई कांग्रेसी

- Advertisement -
रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच पार्टी बदलने का क्रम जारी है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। एमपी में कमल नाथ, उनके पुत्र और करीब 12 विधायक कांग्रेस में जा सकते है, ऐसा दावा किया जा रहा है। वही माना जा रहा है कि कांग्रेस के करीब दर्जन भर दिग्गज नेता और कुछ कार्यकर्त्ता पंजे का दामन छोड़कर कमल यानी भाजपा के साथ आ सकते हैं। संभावनाएं हैं कि जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ये सभी BJP की सदस्यता लेंगे।
सरगुजा और रायपुर में लग सकता है झटका
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दाल बदलने का दौर शुरू हो गया हैं। पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा सहित कुछ राष्ट्रीय स्तर के इंटक पदाधिकारी BJP में शामिल हो गए हैं. इनके अलावा एक छत्तीसगढ़िया फिल्म के कलाकार सहित कुछ और ने भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा में सम्मिलित हुए हैं। अब जो बाते चर्चा में सामने आ रही हैं उसके मुताबिक़ कांग्रेस के दर्ज़न भर दिग्गज भाजपा के संपर्क में बने हुए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि सरगुजा और रायपुर संभाग के कद्दावर नेताओं और उनके समर्थकों की भाजपा से लगातार बातचीत जारी हैं। कांग्रेस के कुछ बड़े नेता भाजपा के साथ जाकर पार्टी को जोर का झटका दे सकते हैं।
सीईसी के बैठक के बाद फाइनल होगा नाम: दीपक
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर मजबूती के साथ तैयारियां की जा रही हैं. प्रत्याशी चयन के लिए हमारी तीन-चार बैठकें हो गई हैं. इतना ही बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं को फोन करने और पार्टी में शामिल करने का भी आरोप लगाया है. लोकसभा चुनाव को लेकर आगे कहा, सभी लोकसभा में कांग्रेस में पैनल बन गया है. जब भी दिल्ली में सीईसी की बैठक होगी तो अंतिम नाम दिया जाएगा.
कांग्रेसी बीजेपी में आएंगे तो राष्ट्रवाद सीख जाएंगे : केदार गुप्ता
वहीं दीपक बैज के बयान पर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने राष्ट्र के विकास, राष्ट्रवाद से मुंह मोड़ा है। अपराधियों को संरक्षण दिया है और भ्रष्टाचार किया है, इसलिए अब जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। यह कांग्रेस नेता समझ गए है।  दीपक बैज को चुनाव में प्रभारी कुमारी शैलजा की चिंता करनी चाहिए थी। चुनाव के बाद उनके पदाधिकारी कह रहे थे कि धन भी लिया और बल का उपयोग नहीं किया और खास लोगों को बुलाकर रखते थे। अपने नेता और प्रभारी की चिंता करे कांग्रेस। एक वर्ग को तवज्जों दिया। ओम माथुर के नेतृत्व में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीनी है. कांग्रेस डूबता जहाज है। अगर कांग्रेसी बीजेपी में आएंगे तो राष्ट्रवाद सीख जाएंगे।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -