फूड पार्क एवं कोल्ड स्टोरेज की मांग को लेकर वित्तमंत्री से मिले छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने वाणिज्य एवं वित्त मंत्री O.P चौधरी को सौंपा ज्ञापन

संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बिलासपुर की इकाई के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने चेंबर की चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी के साथ मुलाकात की।

ये है प्रमुख मांगे

प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में प्रदेश चैंबर की इकाई एवं व्यापारिक संगठनों ने आगामी बजट 2024-25 से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव के साथ ज्ञापन दिए , जिसमें मुख्य रूप से एकल खिड़की प्रणाली लागू की जाने,दूसरा कृषि आधारित उद्योग का विकास किए जाने, अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्र को नगरी निकाय सीमा क्षेत्र से बाहर रखकर नई उद्योग की स्थापना औद्योगिक नीति के तहत इंडस्ट्रियल टाउनशिप घोषित किए जाने।, नई औद्योगिक पॉलिसी 2024 से 2029 के संबंध में सूक्ष्म लघु उद्योगों के लिए विशेष नीति बनाएं।, आई.टी सेक्टर संबंधित एजुकेशन हब बनाएं जाने , प्रदेश में स्मार्ट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में नवीन रोजगार उत्पन्न की जाने।, रायपुर स्थित डूमरतराई एवं बिलासपुर स्थित व्यापार विहार के तर्ज पर होलसेल कॉरिडोर की स्थापना किए जाने, प्रदेश के माध्यम से लघु क्षेत्र के दुकानदार एवं उद्योगों को बिजली बिल में छूट एवं सोलर सब्सिडी बढ़ाए जाने, लघु, सूक्ष्म एवम मध्यम वर्ग व्यापारियों को बैंक में रियायत दर पर ऋण उपलब्ध कराई जाने, प्रदेश के ईंधन पर लगने वाले वेट 5% की छूट दिए जाने , छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में प्रमुखता से फूड पार्क एवं कोल्ड स्टोर के निर्माण की जाने 12/ प्रदेश में ऑटो एक्सपो का आयोजन की जाने , प्रदेश में लग रहे हैं यूजर चार्ज को कम करने पर स्वच्छता एवं विशेष प्रावधान किए जाने, श्रम कानून को स्वच्छता एवं सरल बनाए जाने, प्रदेश के व्यवसाय एवं व्यापारियों के लिए इंश्योरेंस पेंशन जैसी नवीन योजना लाने, पूरे प्रदेश में संपत्ति कर 50%तक छूट दिए जाने, प्रदेश में उद्योग व्यापारियों पर से मंडी शुल्क समाप्त कीए जाने, राज्य के अंतर्गत जीएसटी ई वे बिल अनिवार्यता समाप्त की जाने, MSME एक्ट में संशोधन कर 50 सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की श्रेणि को वर्गीकृत की जाने की मांग और सुझाव प्रमुख रूप से शामिल है । इसके अलावा उद्योग चैंबर, राडा ,फ्लाइट ब्रिक्स अनेक संगठनों में भी ज्ञापन सोपा।

मोदी का स्वप्न है 2047 तक देश बनेगा विकसित : चौधरी

मोदी जी का स्वप्न है देश को विकसित राष्ट्र बनाना कैबिनेट मंत्री OP चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का अमृत काल के रूप में 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं। भारत 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनना चाहता है तो छत्तीसगढ़ के विकास में क्या योगदान दे रहे हैं विकसित राष्ट्र बनने के लिए छत्तीसगढ़ के सपने को सरकार करना छत्तीसगढ़ सरकार की जिम्मेदारी है। श्री op चौधरी ने का सोलर एनर्जी ग्रीन एनर्जी व्यवस्थित थोक बाजार का विस्तार एजुकेशन हब मेडिकल हब सहित पर्यटन के क्षेत्र में भी उपलब्ध संभावनाओं पर विचार प्रकट किए एवम अपने सुझाव पर जल्द से जल्द विचार कर सकारात्मक रूप से कार्य करने का आश्वाशन दिया। कार्यक्रम का संचालन चैंबर के महामंत्री अजय भसीन ने किए। कार्यक्रम में महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा कार्यकरी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंह देव राम मंथन मनमोहन अग्रवाल , नवदीप अरोरा,अनिल वाधवानी आदि चेंबर सदस्यगण उपस्थित थे।

 

image description

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -