देर रात कलेक्टर, एसपी ने जरहागांव थाने का किया निरीक्षण
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
मुंगेली। देर रात औचक निरीक्षण में जरहागांव पहुंचे कलेक्टर राहुल देव, एसपी चंद्रमोहन सिंह ने निरीक्षण कर विभिन्न पंजी का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिया। साथ ही देर रात मुंगेली शहर के चौक चौराहों मे कामबिंग गश्त की गई और गश्त तेज करने, सभी वाहनों की चेकिंग करने, नगर के सभी चौक चौराहों मे देर रात तक वाहनों की जांच के साथ संदिग्ध घूमते पाए लोगों से पूछताछ की गई। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि यह करवाई आगे भी जारी रखी जायेगी।