बिलासपुर में आम नागरिकों के स्वागत से अभिभूत हुए मंत्री लखन देवांगन
संतोष कुमार श्रीवास मो.9098156126 बिलासपुर। मंत्री बनने के बाद बिलासपुर प्रथम आगमन पर छत्तीसगढ़ के मंत्री लखन लाल देवांगन का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। तिफरा, नेहरू चौक, महामाया चौक सहित अन्य जगहों पर फूल माला, आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा की पूरे प्रदेश में बीजेपी को वोट करने और सरकार बनाने के लिए नागरिकों को धन्यवाद देता हूं। पिछले कांग्रेस सरकार द्वारा करोड़ो रुपए के कर्ज के संबंध में पूछे जाने पर कहा की भाजपा सरकार नीति बनाकर कार्य करेगी। साथ ही प्रयास होगा कर्ज को कम किया जाए।
जो जिम्मेदारी मिलेगी, बेहतर ढंग से किया जायेगा : लखन
श्री न्यूज 36 गढ़ के संपादक से चर्चा में बताया की कोई भी विभाग मिले, बेहतर कार्य किया जायेगा। सभी को साथ लेकर मिलने वाली जिम्मेदारी को पूरा किया जायेगा। विभाग के बंटवारे के बारे में पूछा गया तो मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा की जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरा किया जाएगा। समर्थकों ने कहा की राजस्व मंत्री को हराने का तोहफा राजस्व मंत्री के रूप में या शिक्षा मंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद की जा रही है।
सरकंडा महामाया चौक में स्वागत करने वालों में प्रकाश देवांगन, राजेश तिवारी, राजेश देवांगन, संतोष श्रीवास पत्रकार, गोलू श्रीवास, सूर्यप्रकाश शास्त्री, शानू श्रीवास, रहमान,रवि सोनी, डम्पी गुप्ता, पप्पू कश्यप, आरपी तिवारी, ओम प्रकाश देवांगन, बोका महराज, खेम प्रकाश, खेमचंद देवांगन, हेमा सोनी, रिया, हेमंत नाग, विनोद, अभिजीत, दिलीप सराफ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।