बिलासपुर संभाग के पदाधिकारियों ने किया नव निर्वाचित विधायक का सम्मान
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। सेन/श्रीवास को पहली बार विधानसभा तक पहुंचाने वाली पार्टी बीजेपी के तेज तर्रार विधायक और समाज का पहला विधायक रिकेश सेन से सौजन्य मुलाकात करने संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास सहित युवा साथियो के साथ भिलाई में जाकर मुलाकात किए। बिलासपुर संभाग के पदाधिकारियों ने वैशाली नगर भिलाई के विधायक रिकेश सेन से मुलाक़ात कर शाल, श्रीफल, बुके देकर विजय तिलक लगाने पर शुभकामनाए एवम बधाई दिए। इस अवसर पर सर्व सेन नाइ समाज के जिला अध्यक्ष अस्वनी श्रीवास जी, सर्व सेन नाइ समाज के संभागीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के नवीन श्रीवास, प्रदेश सचिव उपेंद्र श्रीवास, इंजिनियर केवल श्रीवास, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सेलून संघ उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास, महेंद्र श्रीवास, विनोद श्रीवास सहित अनेक लोग शामिल थे।
समाज के लिए अनेक योजनाएं जल्द लाई जाएगी : रिकेश सेन
सामाजिक पदाधिकारियों के साथ विधायक रिकेश सेन ने कहा कि समाज को और आगे कैसे ले जाए इसके लिए सलाह लेकर योजनाएं बनाई जाएगी। सरकार को इसके लिए मिलकर काम करना होगा। समाज के शिक्षित नवयुवक /युवती जिन्हे 10 से 15 हजार तक की नौकरी/ जॉब चाहिए रहेगा उनसे बायोडाटा लेकर उनको नौकरी देने प्रयास होगा। समाज मे जो भी महिलाये नारी शक्ति ब्यूटीपार्लर से संबधित कार्य मे सलग्न है, या नया प्रशिक्षण लेना चाहेंगे उनके लिए भी सशक्त योजना तैयार की जा रही है। साथ ही अनेक कार्य भी समाज के लिए किए जायेंगे।
गुजरात माडल से वैशाली नगर का होगा सौंदर्यीकरण
श्री न्यूज 36गढ़ के एडिटर इन चीफ संतोष श्रीवास से फोन पर चर्चा में वैशाली नगर के विधायक और सेन समाज के गौरव रिकेश सेन ने बताया की अभी वैशाली नगर में जितने भी चखना दुकान उसे हटाया गया है। मटन, बकरा दुकान और शराब दुकान को शहर से दूर किया गया है। कई खराब सड़को को दुरस्त किया जा रहा है। साथ ही गुजरात माडल के अनुसार वैशालीनगर को भी जल्द संवारा जायेगा। वही समाज के विकास के लिए सरकार में काम हो ऐसा जल्द योजना लाया जायेगा।