बिलासपुर। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में तथा उपजोन गायत्री परिवार बिलासपुर कार्यालय के मार्गदर्शन में उपजोन एवं युवा प्रकोष्ठ की टोली द्वारा कोटा एवं बिल्हा ब्लॉक के 5 ग्रामों में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः कोटा, रतनपुर, सेवार, लखराम गोदइया..,बैठक का मुख्य विषय संगठन को मजबूत बनाना, युग निर्माण में हमारी भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में इकाई का निर्माण करना, व्यसन मुक्ति अभियान को व्यापक बनाना, नारी जागरण गांव में गायत्री यज्ञ दीप महायज्ञ तथा पत्रिका के सदस्यता बनाना मुख्य रूप से शामिल रहा ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय परिजनों से संपर्क कर उपरोक्त विषयों पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा किया गया। उक्त जानकारी नारायण प्रसाद पाली प्रवक्ता उपजोन कार्यालय कार्यालय गायत्री परिवार बिलासपुर द्वारा दी गई।