विवाद के बाद हत्या कर पत्नी को कचरे के ढेर में फेंका, आरोपी पति गिरफ्तार

- Advertisement -
बिलासपुर। जरा जरा से विवाद में गुस्सा इतना अधिक बढ़ जा रहा है की लोग सीधे सीधे जान लेने से भी गुरेज नहीं कर रहे है। पारिवारिक विवाद में गुस्सा इतना बढ़ा कि पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद आटो से भरकर कचरे के ढेर में लाश को फेंक दिया। मामला तोरवा थाना बिलासपुर का है।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुस्कान उर्फ पूनम खान, अदित उर्फ राधे उर्फ फोकट नाम व्यक्ति के साथ बापू नगर में शादी कर रह रही थी कि दिनांक 30.10.2023 को दोनो के मध्य घरेलू बात को लेकर वाद विवाद लडाई झगडा होने से मृतिका के पति अदित उर्फ राधे उर्फ फोकट कलसहा के द्वारा मृतिका मुस्कान खान उर्फ पूनम का गला दबाकर हत्या कर लाश को कंबल से लपेटकर आटो में भरकर मुर्राभट्टा के पास कचरे के ढेर में फेंककर भाग गया था जो मृतिका के पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर हत्या की पुष्टि होने पर धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.), अति0 को पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल आरोपी की लगातार पतासाजी कर आरोपी अदित उर्फ राधे उर्फ फोकट कलसहा को पकडकर पूछताछ किया गया जो पति पत्नि के मध्य घरेलू बात को लेकर पारिवारिक विवाद होना तथा आवेश में आकर मृतिका की गला घोंटकर हत्या कर मृतिका को शव को कंबल में लपेटकर मुर्राभट्टा कचरा के ढेर में फेंकना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ मर्ग क्रमांक 67 / 2023 धारा 174 जाफौ. के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर, उनि. दिनेश पुरैना, प्र. आर. किशन लाल नवरंग ,प्र. आर. साहेब अली, आर. लक्ष्मी कश्यप अनूप किण्डो, सतीश भोई, उदय पाटले, धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।
image description
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -