सावधान..! रेलवे में नौकरी का झांसा देकर कर रहे धोखाधड़ी, मंत्री कोटे के नाम पर ठगे छह लाख 

- Advertisement -
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के अमेरी में रहने वाले हरिशंकर टंडन ने धोखाधड़ी की शिकायत सरकंडा थाने में की है। टंडन ने शिकायत करते हुए बताया कि पांच साल पहले वे सरकंडा क्षेत्र के त्रिवेणी नगर में किराए पर रहते थे। इसी दौरान उनके दोस्त अखिलेश चौहान ने जरहाभाठा में रहने वाले आशीष दास से उनका परिचय कराया। आशीश ने बताया कि वह रेलवे में टीसी के पद पर काम करता है। उसकी पहचान कोलकाता के रेलवे अधिकारियों से है। और वे उनका नौकरी मंत्री कोटे से रेलवे में लगा सकते है। नौकरी के एवज में उन्होंने 7 लाख 50 हजार रूपये लगने की बात कही। उसने मेडिकल और अन्य प्रक्रिया के दौरान किश्तों में रूपये देने के लिए हरशिंकर को राजी कर लिया। बाद में उसने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर हरिशंकर को मेडिकल के लिए बकायदा कोलकाता भी बुलाया। और कोलकाता में ब्लड सैंपल लेकर उसे वापस भेज दिया। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगने पर हरिशंकर ने अपने रूपये वापस मांगे। रूपये वापस नहीं मिलने पर पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है। सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले में जांच कर रही है।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -