बिलासपुर। शहर से लगे चकरभाठा में दिलीप वक्तानी ने किराना दुकान से चोरी की शिकायत की थी। तीन माह पहले ही तेलसरा में रहने वाले मुकेश करियारे को दुकान में काम पर रखा था, युवक ने 11 अक्टूबर को गल्ले के पास रखे बैग से पांच हजार रुपए पार कर दिया। उसकी हरकतें दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बैग से रूपये गायब होने की जानकारी मिलने पर दुकान संचालक ने सीसीटीवी का फुटेज देखा, इसमें युवक रूपये निकालते दिख रहा था। व्यवसायी ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर संदेही से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के बाद पता चलेगा कि चोरी करने वाले युवक और कहां-कहां पर चोरी किया है, या पहली बार चोरी को अंजाम देते पकड़ा गया है।