बिलासपुर। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह बैस, प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू, महासचिव गौरी शंकर पांडे की अनुशंसा एवम दीपक नायक अध्यक्ष किसान कांग्रेस बेलतरा विधानसभा की सहमति पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्रों में ग्राम पंचायत एवं नगर निगम वार्ड के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिसमे ग्राम पंचायत पेंडरवा से प्रदीप श्रीवास को अध्यक्ष बनाया गया हैं। इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायतों एवम शहरी वार्डों में भी अध्यक्ष बनाए गए है।
एक संक्षिप्त चर्चा में प्रदीप श्रीवास ने कहा की सभी ग्राम पंचायतों में अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी मजबूत होगी और आने वाले चुनाव में इसका फायदा जरूर मिलेगा। किसानों की समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम भी किया जायेगा।