मंगला नहीं मंगल ग्रह है : कही चौबीसों घंटे जलती है लाइट तो कहीं रहता है अंधेरा ही अंधेरा

- Advertisement -

नवरात्र में भी अंधेरे में रह रहे कालोनीवासी, गार्डन की सफाई नहीं हो रही, बन चुका है झाड़ीनुमा जंगल, सीवरेज की सफाई नहीं होने से लोग है हलाकान

संतोष कुमार श्रीवास, मो. 9098156126
बिलासपुर। देशभर में नवरात्रि की धूम मची हुई है। जगह-जगह रंगीन लाइटें, जगमगाती रोशनी किसे आकर्षित नहीं करती। लेकिन मंगला ग्रह के नाम से प्रसिद्ध मंगला बस्ती वार्ड क्र. 13 नगर निगम बिलासपुर को मंगल ग्रह के अनुरूप अंधेरे में ही रखना पसंद है। दीनदयाल कालोनी मंगला के ट्रांसफार्मर नं. 3 के चारों ओर गार्डन के पास दो माह से भी अधिक समय से अंधेरा कामय है। इसकी जानकारी पार्षद श्याम पटेल को कई बार दी जा चुकी है। पार्षद के मीठे-मीठे आश्वासन के सहारे लोग अंधेरे में ही रहने मजबूर हो चुके है। यहां पर पानी टंकी के नीचे झांडीनुमा जंगल भी बन चुका है। बरसात के बाद गार्डन की सफाई नहीं होने से यह एरिया खंडहर के समान प्रतीत होता है। साथ ही जंगल का स्वरूप ले चुका है। जहरीले जीव जंतुओं से यहां के रहवासी आतंकित है। वहीं सीवरेज को टंकी से नहीं जोड़ा गया है जिसके कारण आए दिन सीवरेज जाम और बदबू से लोग हलाकान हो चुके है।
टोल फ्री नंबर की निकली हवा
शहर की सड़कों पर लगाई गई एलईडी स्ट्रीट लाइट खराब होती है तो उसे 48 घंटे के भीतर बदलने के लिए नगर निगम ने एलईडी स्ट्रीटलाइट लगाने का ठेका दिल्ली की ईईएसएल कंपनी को दी है।  शहरवासियों को सिर्फ नि:शुल्क टोल फ्री नंबर पर काल करना है। इसके बाद ईईएसएल कंपनी को 48 घंटे के भीतर लाइट की मरम्मत करनी होगी या फिर जरूरत पड़ने पर बदलकर नई लगानी होगी। परंतु नगर निगम के टोल फ्री नंबर 180018033580 की निकली हवा निकल चुकी है। इस नंबर पर लगातार संपर्क किया जा रहा है। इस टोल फ्री नंबर पर फोन ही नहीं लगता है। नगर निगम के बिजली अधिकारी सुब्रत कर से दीनदयाल कालोनी मंगला में महीनों से बंद पड़े स्ट्रीट लाइट के संबंध में बात किया गया तो उन्होंने सकरी जोन से बात करने की सलाह दी। साथ टोल फ्री नंबर को केवल शहरी इलाकों के लिए बताया।
कहीं कहीं पर चौबीसों घंटें जल रही स्ट्रीट लाइट
दीनदयाल कालोनी मंगला में मंगल ग्रह के सामान ही व्यवस्था चल रहा है। कहीं कहीं पर दिन और रात चौबीसों घंटे स्ट्रीट लाईट जलती मिलेगी तो कई जगह अंधेरा ही अंधेरा छाया रहता है। नवरात्रि के बाद दशहरा और दीपावली आने वाली है। सेक्टरवासियों को अभी से चिंता सताए जा रही है कि कहीं अधेरे में ही त्यौहार न मनानी पड़े।
जहरीले जीव जंतुओं का खतरा
सेक्टरवासियों ने बताया कि पानी टंकी के नीचे और गार्डन में झाड़ीनुमा जंगल बन चुका है। गार्डन की सफाई और छोटे छोटे झाड़ी की कटाई नहीं होने के कारण बच्चे गार्डन में खेल नहीं पाते है साथ ही जहरीले सांप और अन्य जीव जंतु घरों की ओर आ जाते है। जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है।

बजबजा रही सीवरेज, उठ रही बदबू

सेक्टर 7 के आसपास बनी नालियों में सफाई नहीं होने और सीवरेज पाइप को टंकी तक नहीं जोड़े जाने के कारण एलआईजी 459 से लेकर 464 तक लगातार सीवरेज जाम हो जाता है। कामचलाऊ स्वच्छता अभियान के तहत एक दो स्थान पर छोटी टंकी की सफाई कर लीपापोती कर दी जाती है। कुछ दिन बाद फिर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। जाम की स्थिति में गंदा पानी लोगों के घरों तक वापस चला जाता है। बदबू से सेक्टरवासी परेशान है। शिकायत करने पर केवल आश्वासन ही मिलता है।
इस संबंध में वार्ड क्र. 13 के पार्षद श्याम पटेल से संपर्क किया गया तो उन्होंने जल्द ही स्ट्रीट लाइट बनने और गार्डन की सफाई कराने की बात कही है।समाचार को लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही समाचार, विज्ञापन हेतु संपर्क करें: संतोष कुमार श्रीवास मो. 9098156126

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -