भरोसा यात्रा में बाबा की होती रही तारीफ
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126। बिलासपुर। अंबिकापुर। भारी बरसात में कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच कांग्रेस भरोसा यात्रा के दौरान लटोरी में आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने उनके मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार बनाई थी हमे विश्वास है कि हम छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा जितने में कामयाब रहे हैं, और प्रदेश की जनता एकबार फिर प्रदेश में हमारी सरकार बनाएगी। उन्होंने ts सिंहदेव की तारीफ करते हुए कहा की *बाबा बब्बर शेर है*। मैं राहुल गांधी से मिलकर बाबा के मिलानसारित और सादगी के लिए बात करूंगी। पिछले चुनाव में सरगुजा में कांग्रेस को मिले जबरदस्त परिणाम में बाबा का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं।