गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता, पर्यावरण, नशे पर निजात अभियान सहित विभिन्न समाज सेवी संगठनों का होगा सम्मान
संतोष कुमार श्रीवास। 9098156126। बिलासपुर । 2 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म जयंती के अवसर पर नशे से निजात, पर्यावरण, स्वच्छता अभियान व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न संगठन कलेक्टर, एसपी के हाथो सम्मानित किए जायेंगे। 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जी के जयंती पर प्रार्थना सभा भवन, जल संसाधन बिलासपुर में दोपहर 1बजे विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा अब तक किये गये कार्यो पर पर्यावरण,स्वच्छता, व अवैध नशे से निजात अभियान के विरुद्ध की विस्तृत जानकारी की फ्लेक्स फ़ोटो प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा। जागरूकता अभियान के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जहां हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रूप द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति व विभिन्न कालेज के छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का विविध आयोजन होगा । समारोह के मुख्य अतिथिगण में -कुलपति आचार्य एडीएन बाजपेयी अटल विश्वविद्यालय, श्री आर पी दुबे कुलपति डॉ सीव्ही रामन विश्वविद्यालय, श्री संजीव कुमार झा कलेक्टर, श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, , श्रीमती संजना तिवारी डायरेक्टर एमएल जी स्कूल, सुश्री मंजू दीदी ब्रम्हकुमारी, श्रीमती अंजू शुक्ला प्राचार्य डीपी कालेज एवम समस्त संरक्षक सदस्य हरीहर ऑक्सीजोन होंगे।