परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय विदेश मंत्री ने भूपेश सरकार को जमकर कोसा
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
सीपत/रतनपुर/बिलासपुर। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा की बेलतरा विधान सभा अंतर्गत टेकर में आयोजित जन सभा में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर हमले किये। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में भ्रष्टाचार के नाम से मशहूर है। उन्होंने भूपेश बघेल को लबरा और राहुल गांधी को बबड़ा के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि 2003 में भी भारतीय जनता पार्टी ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी और 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में विकास की गंगा बहाई। छत्तीसगढ़ को सुशासन के नाम से जाना जाता था।
डॉ.रमन सिंह द्वारा बनाई गई पीडीएस प्रणाली को देश ही नहीं वरन् विदेशो में भी सराहा गया। पीडीएस केंद्र सरकार के पैसे से संचलित होने वाली योजना है और इस योजनांतर्गत गरीबों को आज भी 1 रुपये में चावल मिल रहा है।
प्रदेश सरकार 129 करोड़ का गोबर घोटाला किया
छत्तीसगढ़ की लबरा भूपेश सरकार ने गोबर खरीदी में 129 करोड़ का घोटाला, गौठान में 1300 करोड़ रुपये का घोटाला किया। 2 रुपये किलो में गोबर खरीद कर कॉम्पोस्ट खाद बनाकर 10 रुपये किलो में खरीदने भूपेश सरकार बाध्य कर रही है।
आवास का केवल झांसा दे रही प्रदेश सरकार : रजनीश सिंह
बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का वातावरण देख कर कांग्रेस समझ गई है कि अब वो सत्ता में वापसी करने वाली नही है इसी लिए हर हफ्ते उनके राष्ट्रीय नेताओं को छत्तीसगढ़ आना पड़ रहा है प्रदेश के सोलह लाख परिवार जिनको भूपेश बघेल जी ने आवास से वंचित रखा चुनाव अब करीब आते ही राहुल गांधी रिमोट दबा रहे हैं लोगो को झांसा देने का काम कर रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के आम सभा में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मस्तूरी विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी लोरमी विधायक धरमजीत सिंह प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी संभागीय सह प्रभारी अनुराग सिहदेव महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत जिला प्रभारी मोतीलाल साहू सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी पूर्व सासंद लखन साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और आम जनता शामिल हुए।