सियान जतन योजना के तहत पूरे प्रदेश भर के बुजुर्ग ले सकते है लाभ
बिरकोना स्वास्थ्य शिविर में 214 लोग हुए लाभान्वित
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रारम्भ किए गए सियान जतन क्लीनिक को भारत सरकार ने इस कॉन्क्लेव में विशिष्ट गतिविधि के रूप में शामिल किया था। सियान जतन क्लीनिक योजना से वृद्ध व्यक्तियों (60 वर्ष) का सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क पंजीयन, उपचार, औषधि वितरण किया जाता है। बिलासपुर में भी नूतन चौक के पास स्थित चिकित्सालय में बुजुर्ग निःशुल्क लाभ ले सकते है। यहां पर भीड़ से बचने अलग से डॉक्टर के साथ साथ दवाई की भी व्यवस्था की गई है। जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे है।
बिलासपुर। श्री राम चौरा धाम बिरकोना में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बिलासपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह एवं जन जागरुकता के अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संतोष दुबे पार्षद बिरकोना के उपस्थिति में धनवंतरी पूजा के उपरांत शिविर प्रारंभ किया गया । राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्कूल के छात्र-छात्राओं को कुपोषण से एवं रक्ताल्पता से होने वाली बिमारियों एवं उन्हें दूर करने के उपाय के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही बुजुर्गों को शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में संचालित सियान जतन योजना की जानकारी भी दी गई। शिविर में कुल 214 मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क औषधि प्रदान की गई।शिविर में अधीक्षक प्रो, रक्षपाल गुप्ता, शिविर प्रभारी डा, समीर तिवारी, डा, सीमा पांडे, डा, अमृता सिंह, डा, एएल गुप्ता, डा अजय सिंह, डा प्रभात कुमार, डा आरिफ, डा एकता, डा तनुजा सहित स्टाफ का सहयोग रहा।